गोरखपुर, NOI : संतकबीर नगर जिले में बुजुर्ग पेंशनरों के आधार प्रमाणीकरण में लापरवाही कही इन पेंशनधारकों पर भारी न पड़ जाय। इसकी प्रगति काफी खराब है। अभी तक मात्र 9.47 फीसद पेंशनरों ने आधार का प्रमाणीकरण करवाया है। यदि यही स्थित रही तो काफी लोग पेंशन से वंचित हो सकते हैं। इस कार्य में रुचि तो पेंशनधारक को स्वयं लेनी चाहिए लेकिन अधिकारी भी इस कार्य में तत्परता नहीं दिखा रहे हैं। वैसे तो जिले का प्रदेश में आधार प्रमाणीकरण में 32 वां स्थान है।

जिले में हैं 74 हजार 592 वृद्धा पेंशनरधारक

जनपद के नौ ब्लाक व छह नगरीय निकायों में 74 हजार 592 वृद्धा पेंशनरधारक हैं। अभी तक मात्र 7062 पेंशनधारकों ने आधार का प्रमाणीकरण करवाया है। सरकार अब आधार को डाटा मान कर भुगतान करेगी ताकि आसानी से उन्ही के खाते में पैसा पहुंच जाय। आए दिन पेंशनरधारक बैंको का चक्कर लागाते थे। इस कार्य के हो जाने से ये समस्या दूर हो जायेगी।

सर्वर फेल रहने के कारण नहीं हो सका आधार प्रमाणीकरण

जिले में कई जगह सुबह से लेकर देर शाम तक सर्वर फेल रहने के कारण आधार प्रमाणीकरण का कार्य नहीं हो सका। लेकिन जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थिति सहज जनसेवा केंद्र (सीएससी) पर कार्य होता रहा। विभाग का दावा है कि सभी के खाते में पेंशन दो किस्तों में पंद्रह सौ रुपये व तीन किस्तो में तीन हजार रुपये की दर से भेजी जा चुकी है।

अधिकारी बोले

जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि सर्वर फेल रहने के कारण समाज कल्याण विभाग में यह कार्य नहीं हो सका। लेकिन सहज जन सेवा केंद्रों पर कार्य हो रहा था। पेंशनरधारकों को आगे आकर बैंक पास बुक, आधार, मोबाइल को लेकर सीएससी पर प्रमाणीकरण करवा लेना चाहिए। लोग रुचि नहीं ले रहे हैं। जल्द ही अभियान चलाकर सभी का आधार वेरीफिकेशन करवा लिया जायेगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement