नई दिल्ली, NOI :  पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आधी आबादी का सशक्तीकरण बेहद जरूरी है। राजस्थान के 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान परिवार सोसाइटी की ओर से ओम विहार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि देश का संपूर्ण विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक उसमें पूरी आबादी का योगदान नहीं हो। सभी का योगदान हो इसके लिए हमें अपनी बेटियों को मजबूत बनाना होगा। उन्हें हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार करना होगा। खुद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज वे जो कुछ भी हैं, उसमें उनकी मां और पत्नी का अहम योगदान है।

भारत की छवि हो रही मजबूत

पूरी दुनिया में भारत की सशक्त हो रही छवि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आप दुनिया में कहीं चले जाएं, यदि सामने वाले को यह पता चले कि आप भारतीय हैं, तो वह शख्स आपका सम्मान करने लगता है। आलम यह है कि अब पाकिस्तान के लोग भी खुद को भारतीय कहने लगे हैं।

पाकिस्तानी बोलते ही मन में आती है नकारात्मक बातें 

पुरानी बात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार जब वे विदेश में थे, तो वहां कई लोग बैठे थे, जिनमें एक पाकिस्तान का नागरिक भी था। एक विदेशी ने जब सभी की राष्ट्रीयता पूछी तो उसमें पाकिस्तान के नागरिक ने भी खुद को भारतीय बताया। जब उससे बाद में हम लोगों ने पूछा कि उसने अपनी राष्ट्रीयता क्यों छिपाई तो उसने कहा कि यदि वह खुद को पाकिस्तानी कहता तो लोग उसके बारे में तरह तरह की नकारात्मक बातें सोचते लेकिन भारतीय कहने पर लोगों के मन में केवल सकारात्मक बातें ही आती हैं।

सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत

कार्यक्रम में मौजूद सोसाइटी के संरक्षक श्याम सुंदर शर्मा ने सोसाइटी की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों को बयां किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौर ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनकी उपलब्धियों से वे कुछ अच्छा करने को प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर महेंद्र भारद्वाज, मुरारीलाल, दीपचंद, सुभाष, तजेंद्र सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement