Bareilly Crime News : बरेली में फरार तस्कर इशाकत आलू वाला पर घाेषित हुआ 15 हजार का इनाम
बरेली, NOI : लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात स्मैक तस्कर इशाकत आलू वाला पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। वांछित होने के बाद से आरोपित के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। एनबीडब्ल्यू के बाद भी हाजिर न होने पर 82 की कार्रवाई का नोटिस भी तामील करा दिया गया। बावजूद वह फरार है। अब ईनामी घोषित होने के बाद पुलिस कुर्की का नोटिस जारी कराकर तस्कर की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है।
फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के मुहल्ला सराय निवासी इशाकत उर्फ आलू वाला स्मैक तस्करी के धंधे में लंबे समय से लिप्त है। वह ड्रग माफिया नन्ने लगड़ा का भतीजा है। बरेली के आस-पास जनपदों के साथ उतराखंड व अन्य राज्यों में उसने तस्करी का अपना नेटवर्क फैला रखा है। बीते साल आरोपित के लिए काम करने वाले गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़े। पूछताछ में आरोपितों ने इशाकत उर्फ आलू वाला के लिए काम करने की बात कबूली।
उसकी के बाद पुलिस ने उसे वांछित किया था। तब से वह फरार चल रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपित तस्कर के विरुद्ध 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया गया है। उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कराई जाएगी। अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। बहरहाल, ईनामी घोषित होने के बाद अब तस्कर की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments