झज्जर, NOI : झज्जर में राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आसमान छूते दामों से त्राहि-त्राहि कर रही जनता को हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बिजली के रेट बढ़ाकर महंगाई का एक और करंट लगा दिया है। महंगाई की सरकारी मार झेल रही जनता को मौजूदा सरकार हर रोज नये-नये तरीक़े निकाल कर निचोड़ने रही है। डीजल-पेट्रोल और गैस के रेट बढ़ने से जनता पर गहरे घाव पड़ रहे थे, जनता को राहत देने की बजाय बिजली के रेट बढ़ाकर उनके घावों पर नमक छिड़कने का काम किया गया है।हर रोज सुबह होते ही सरकारी महंगाई की मार आम गरीब और मध्यम वर्ग पर सीधे पड़ रही है। बिजली के रेट बढ़ने से करीब 50 लाख परिवार सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 0 से 150 यूनिट आता है उन्हें अब बढ़े रेट के हिसाब से 37.50 रुपये अधिक चुकाने होंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने मांग करते हुए कहा कि बिजली के बढ़े दामों को तत्काल वापस लें सरकार, अन्यथा प्रदेश की जनता अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जायेगी।

मूर्ति स्थापना दिवस कार्यक्रम

वे शनिवार को झज्जर के गांव भदानी में सूरत सिंह पहलवान, शिवदान सिंह पहलवान एवं मनो देवी की मूर्ति स्थापना एवं भंडारा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने गांव बिरधाना में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस की कीमतों में एकमुश्त 50 रुपये और पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि से आम जनता का जीना मुहाल हो गया है।

सीएनजी इस्तेमाल करने वालों का बुरा हाल

हुड्डा ने कहा कि सीएनजी के भाव भी बढ़ने से सबसे बुरा हाल सीएनजी इस्तेमाल करने वालों का हो गया है। जिन लोगों ने महंगे डीजल से बचने के लिए औने-पौने दामों पर अपनी गाड़ियां बेच कर सीएनजी की गाड़ियां खरीदी थी, वो अब अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

ये लोग रहे मौजूद

आम परिवार का किराना खर्च 6 महीने में 9.3 फीसद और पिछले 2 साल में करीब 45 फीसद बढ़ गया है। इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक गीता भुक्कल एवं कुलदीप वत्स, सुभाष गुर्जर, राव नाहर सिंह, एडवोकेट विकास अहलावत आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement