CSJMU Kanpur में मुख्यमंत्री ने कहा, सामाजिक व्यवस्था की नींव हैं आंगनबाड़ी
कानपुर, NOI : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में 75 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की पढ़ाई के लिए कार्यकर्ताओं को किट बांटने ेके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंच गई हैं। इस किट में खिलौने भी होंगे, जिससे बच्चे खेल-खेल में पढ़ेंगे। साथ ही उन सात संस्थानों के प्रबंधन को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इन आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सहयोग दिया है। इससे पहले एचबीटीयू में राज्यपाल ने शैक्षिक एवं वित्तीय कार्ययाेजनाओं की समीक्षा की है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का काफिला सवा दस बजे हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी पहुंचा, जहां पर एडीजी भानु भास्कर समेत सभी अफसरों ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल व कुलाधिपति एचबीटीयू में शैक्षणिक, वित्तीय, कार्ययोजना समेत 55 प्रपत्रों की आख्या पर समीक्षा की। इसके बाद वह छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विवद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। उनके पहुंचने के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी हेलीकॉप्टर पहुंच गया, हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सीधे विश्वविद्यालय सभागार में पहुंचे। यहां पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री मंचासीन है और कुछ ही देर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट का विरतण करेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा उन्हें भेंट करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी मौजूद हैं।
बताते चलें कि पहले डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी और सीएसजेएमयू के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन कोरोना को देखते हुए अब बच्चों और उनकी माताओं को नहीं बुलाया जाएगा। अब सिर्फ सीएसजेएमयू में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही एजुकेशनल खिलौने, एबीसीडी, नंबर, पजेल, ब्लाक्स, टाय फल, खाने के बर्तन आदि दिए जाएंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर विशिष्ट अतिथि सामग्री का वितरण करेंगे। राज्यपाल ने इससे पहले एचबीटीयू में समीक्षा बैठक की है। माना जा रहा है कि उन्होंने विश्वविद्यालय को कई कार्ययोजना दी थी, जिसकी जानकारी की। विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का प्लान के बारे में भी पूछा है। राजभवन ने कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालयों को महिला प्रशिक्षण केंद्र बनाने का निर्देश दिया था, उसकी आख्या ली है।
एचबीटीयू में शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति का आना प्रस्तावित है और कुलपति प्रो.शमशेर उन्हें आमंत्रित कर चुके हैं। राज्यपाल ने इस संबंध में जानकारी की है। विश्वविद्यालय में कई भवनों का निर्माण चल रहा है, जबकि कुछ का काम चालू होने है। कुलपति, कुलसचिव, वित्तीय सचिव समेत अधिकारी बैठक में शामिल रहे।
राज्यपाल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सुबह 8.30 बजे: राजभवन से कार से रवाना होंगी और 10 बजे एचबीटीयू पहुंचेंगी।
- सुबह 10 बजे: एचबीटीयू में समीक्षा बैठक करेंगी और 12.15 बजे सीएसजेएमयू जाएंगी।
- 12.30 बजे: सीएसजेएमयू पहुंचेंगी और वहां 1.30 बजे तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
- 1.30 बजे: 03 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।
- 03 बजे: सीएसजमयू में हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगी।
- 06 बजे से: शाम 07 बजे तक उद्यमियों के साथ बैठक करेंगी।
- 07.05 बजे: सर्किट हाउस से रवाना होंगी और 7.30 बजे पहुंचेंगी।
- 29 जुलाई का राज्यपाल का कार्यक्रम
- सुबह: 9 बजे : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचेंगी और वहां 10.30 बजे तक रहेंगी।
- मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- दोपहर 12.05 बजे : लखनऊ से रवाना होंगे और 12.25 बजे सीएसजेएमयू पहुंचेंगे।
- 12.30 बजे : सीएसजेएमयू स्थित आडिटोरियम में आयोजित किट वितरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगे।
- 1.35 बजे : आडिटोरियम से हेलीपैड पहुंचेंगे और 1.40 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments