लुधियाना में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते 15 लोग गिरफ्तार, 1.74 लाख रुपये की नगदी बरामद
दड़ा सट्टा लगाते नगदी समेत तीन गिरफ्तार
लुधियाना। पुलिस की सीआईए-2 टीम ने 3 जगहों पर कार्रवाई करते हुए सरकारी लाटरी की आढ़ में दड़ा सट्टा लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 4120 रुपये की नगदी बरामद हुई। तीनों के खिलाफ थाना फोकल प्वाइंट तथा थाना दरेसी में तीन केस दर्ज करके छानबीन की जार ही है। पहले मामले में एएसआई पवनजीत सिंह ने ईस्टमैन चौक से गांव मंगली नीची इलाके में दबिश देकर एक व्यक्ति को 1310 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया। उसकी पहचान गांव ऊंची मंगली निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। दूसरे मामले में एएसआई बलवंत सिंह ने गांव मंगली नीची से ईस्टमैन चौक रोड पर दबिश देकर एक व्यक्ति को 1550 रुपये की नगदी के साथ काबू किया। उसकी पहचान ग्यासपुरा के 33 फुटा रोड स्थित अंबेडकर नगर निवासी लक्की के रूप में हुई। तीसरे मामले में एएसआई पवनजीत सिंह ने जीटी रोड स्थित ज्योति मेटरो रोड इलाके में दबिश देकर एक व्यक्ति को 1260 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया। उसकी पहचान न्यू माधो पुरी निवासी पुनीत सिंगला उर्फ जौनी के रूप में हुई।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments