लुधियाना NOI :  थाना टिब्बा पुलिस ने टिब्बा रोड के प्रीत नगर इलाके में सार्वजनिक जगह पर ताश पर पैसे लगा कर जुआ खेल रहे 15 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1.74 लाख रुपये की नगदी और चार गड्ढी ताश बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। पुलिस को रविवार दोपहर बाद सूचना मिली थी कि आरोपित प्रीत नगर इलाके में खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर दबिश देकर उन्हें काबू कर लिया गया।
एएसआइ वरिंदर सिंह ने बताया कि आराेपिताें की पहचाान विश्वकर्मा नगर निवासी कुनाल, सरदार नगर निवासी सन्नी, न्यू शक्ति नगर निवासी राजिंदर कुमार, सुंदर मोेहल्ला निवासी सुमित सूद, प्रीत नगर निवासी दर्शन सिंह, गुरु अर्जुन देव नगर निवासी रणजीत कुमार, गुरु नानक देव नगर निवासी विकास कुमार, किलो मोहल्ला निवासी मोहन लाल, गुरु नानक नगर निवासी राजकुमार, फतेहगंज मोहल्ला निवासी बलदेव किशन, बस्ती जोधेवाल निवासी अजय कुमार, दौलत कालोनी निवासी विकास कुमार, गुरु अर्जुन देव नगर निवासी राजेश कुमार, जनता नगर निवासी सरबजीत सिंह तथ गांव गिल निवासी वाहेगुरु सिंह के रूप में हुई है।

दड़ा सट्टा लगाते नगदी समेत तीन गिरफ्तार

लुधियाना। पुलिस की सीआईए-2 टीम ने 3 जगहों पर कार्रवाई करते हुए सरकारी लाटरी की आढ़ में दड़ा सट्टा लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 4120 रुपये की नगदी बरामद हुई। तीनों के खिलाफ थाना फोकल प्वाइंट तथा थाना दरेसी में तीन केस दर्ज करके छानबीन की जार ही है। पहले मामले में एएसआई पवनजीत सिंह ने ईस्टमैन चौक से गांव मंगली नीची इलाके में दबिश देकर एक व्यक्ति को 1310 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया। उसकी पहचान गांव ऊंची मंगली निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। दूसरे मामले में एएसआई बलवंत सिंह ने गांव मंगली नीची से ईस्टमैन चौक रोड पर दबिश देकर एक व्यक्ति को 1550 रुपये की नगदी के साथ काबू किया। उसकी पहचान ग्यासपुरा के 33 फुटा रोड स्थित अंबेडकर नगर निवासी लक्की के रूप में हुई। तीसरे मामले में एएसआई पवनजीत सिंह ने जीटी रोड स्थित ज्योति मेटरो रोड इलाके में दबिश देकर एक व्यक्ति को 1260 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया। उसकी पहचान न्यू माधो पुरी निवासी पुनीत सिंगला उर्फ जौनी के रूप में हुई।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement