मुज़फ्फरपुर में ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को फूंका
लाठीचार्ज कर उग्र लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां लोगों के आक्रोश का पुलिस को सामना करना पड़ा। उग्र लोगों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की व नोकझोंक भी हुई। अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लाठी चटकाकर पुलिस द्वारा उग्र लोगों को खदेड़कर भगाया गया। बल प्रयोग में कई को चोट भी लगी। इसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएकेएमसीएच भेजा गया।
ट्रक की चपेट में आने से शव के कई टुकड़े हुए
महाराष्ट्र पुलिस ने साइबर अपराधी को दबोचा
झंझारपुर ( मधुबनी), संस : साइबर क्राइम के माध्यम से पैसा की ठगी करनेवाले एक युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने झंझारपुर आरएस ओपी के बेहट स्थित एक लाज से गिरफ्तार कर लिया। वह मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बथनीटोला गांव निवासी देवशंकर झा का पुत्र अनिश कुमार है। आरएस ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र के सिल डायहार थाने के पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप सरपुरे अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। घटना की बाबत वहां के थाने में कांड दर्ज है। महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। उसे मुंबई ले जाने की प्रक्रिया चल रही थी।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हथौड़ी नरमा गांव के रहने वाले आलोक रंजन के रूप में हुई है। मृतक मीनापुर राघोपुर स्थित स्कूल में बाइक से डयूटी पर जा रहे थे। इसी क्रम में झपहां के समीप ट्रक की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई और शव के कई टुकड़े हो गए। कहा जा रहा कि ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक कुछ दूरी तक घिसट गए थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments