बिहार में लंबे समय से कॉलेज में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। इसके अनुसार यूनिवर्सिटी 2 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर रही है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं नए एकेडिमक सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान अप्लाई कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने मंगलवार को घोषणा की कि ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट www. patnauniversity.ac.in पर उपलब्ध होगा। वहीं ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है।


वहीं इस संबंध में डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन प्रो अनिल कुमार ने कहा, यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि फिलहाल सेलेक्शन मोड का तरीका तय करना बाकी है, क्योंकि हम राजभवन के निर्देश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि, हम आशान्वित हैं अगस्त के पहले सप्ताह में शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, बैकलॉग को दूर करने और अकादमिक कैलेंडर को पटरी पर लाने के लिए यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की लंबित परीक्षाएं जल्द ही आयोजित की जाएंगी।


गौरतलब है कि इस साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। अब यह सभी छात्र-छात्राएं कॉलेज में दाखिले की राह देख रहे हैं। इस आधार पर बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्‍ट में 78.04 प्रतिशत छात्र इस साल पास हुए थे। वहीं 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए थे। इसके साथ ही बिहार बोर्ड बारहवीं के टॉपर्स की घोषणा भी की थी। इसके अनुसार साइंस टॉपर कैटेगिरी में सोनाली कुमारी (नालंदा) ने 94.2% के साथ स्ट्रीम में टॉप किया था। सोनाली ने 500 में से 471 अंक प्राप्त किए। वहीं कॉमर्स कैटेगिरी में सुनंदा कुमारी ने 94.2% अंक प्राप्त किए थे। सुनंदा ने 500 अंकों में से 471 अंक हालिस किए थे। इसके अलावा आर्ट्स टॉपर में मधु भार्ती और कैलाश कुमार (जमुई) ने 92.6% अंकों के साथ स्ट्रीम में टॉप किया था। वहीं इन दोनों ने 500 में से 463 अंक हासिल किए थे।


गौरतलब है कि इस साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। अब यह सभी छात्र-छात्राएं कॉलेज में दाखिले की राह देख रहे हैं। इस आधार पर बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्‍ट में 78.04 प्रतिशत छात्र इस साल पास हुए थे। वहीं 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए थे। इसके साथ ही बिहार बोर्ड बारहवीं के टॉपर्स की घोषणा भी की थी। इसके अनुसार साइंस टॉपर कैटेगिरी में सोनाली कुमारी (नालंदा) ने 94.2% के साथ स्ट्रीम में टॉप किया था। सोनाली ने 500 में से 471 अंक प्राप्त किए। वहीं कॉमर्स कैटेगिरी में सुनंदा कुमारी ने 94.2% अंक प्राप्त किए थे। सुनंदा ने 500 अंकों में से 471 अंक हालिस किए थे। इसके अलावा आर्ट्स टॉपर में मधु भार्ती और कैलाश कुमार (जमुई) ने 92.6% अंकों के साथ स्ट्रीम में टॉप किया था। वहीं इन दोनों ने 500 में से 463 अंक हासिल किए थे।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement