जमुई  NOI   : आठ मार्च को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी-खिलार मार्ग पर बमकाली के समीप पवना निवासी सीएसपी संचालक श्यामसुंदर गुप्ता से दिनदहाड़े छह लाख लूट मामले में 28 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना के कुछ ही दिन बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को एसपी शौर्य सुमन ने लाइन हाजिर कर दिया और थाना की बागडोर पुअनि राजाराम शर्मा को सौंप दिया। इसके बाद भी पुलिस लूटकांड में शामिल अपराधियों की पहचान अब तक नहीं कर पाई है। पुलिस के इस रवैये पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं।
क्षेत्र में हुई इस तरह की घटना को पुलिस की नाकामी एवं अपराधियों के बढ़ते मनोबल का परिचायक बताया जा रहा है। घटना के बाद से सीएसपी संचालकों से लेकर आम लोगों में दहशत व्याप्त है। सभी का यही मानना है कि अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दी है। बता दें कि बीते आठ मार्च को सीएसपी संचालक श्यामसुंदर गुप्ता लक्ष्मीपुर बाजार स्थित एसबीआई शाखा से रूपये की निकासी कर घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया था और उसके पास से रूपये से भरा बैग लूट लिया था।

पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रही आपराधिक वारदातें

जमुई पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते आपराधिक प्रवृति के लोगों का मन बढ़ा हुआ है। इस कारण शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाके तक आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से निकल भागते हैं लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। अलग बात है कि खैरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की दो वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर लूट की कुछ रकम बरामद करने के साथ अब तक घटना में शामिल आठ अपराधियों को जेल भेज चुकी है। बीते सोमवार की देर रात भी अपराधियों ने गिद्धौर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को गेली मारकर जख्मी कर दिया।

आधा दर्जन से अधिक क्राइम प्वाइंट

पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक क्राइम प्वाइंट हैं। इन जगहों पर अपराधी कभी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। क्राइम प्वाइंट में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का दिग्घी-खिलार मार्ग, गंगटा जंगल, खैरा थाना क्षेत्र का खैरा-सोनो तथा खैरा-गरही मार्ग, गिद्धौर का जखराज स्थान सहित अन्य जगहों पर अपराधी समय-समय पर आपराधिक घटना को अंजाम देते रहते हैं। ऐसी बात नहीं कि इन क्राइम प्वाइंट के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है। सब कुछ जानते हुए भी पुलिस इन जगहों पर संवेदनशील नहीं रहती है।

जमुई एसडीपीओ डा. राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस निष्क्रिय नहीं है। खैरा में दो लूटकांड का पर्दाफाश कर आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। लक्ष्मीपुर में सीएसपी सचालक से लूटकांड मामले में अपराधी गिरोह की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement