जमुई पुलिस हो गई निष्क्रिय! 28 दिन बाद भी नहीं हो सका 6 लाख की लूट का पर्दाफाश, यहां आधा दर्जन से अधिक क्राइम प्वाइंट
पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रही आपराधिक वारदातें
जमुई पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते आपराधिक प्रवृति के लोगों का मन बढ़ा हुआ है। इस कारण शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाके तक आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से निकल भागते हैं लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। अलग बात है कि खैरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की दो वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर लूट की कुछ रकम बरामद करने के साथ अब तक घटना में शामिल आठ अपराधियों को जेल भेज चुकी है। बीते सोमवार की देर रात भी अपराधियों ने गिद्धौर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को गेली मारकर जख्मी कर दिया।
आधा दर्जन से अधिक क्राइम प्वाइंट
पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक क्राइम प्वाइंट हैं। इन जगहों पर अपराधी कभी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। क्राइम प्वाइंट में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का दिग्घी-खिलार मार्ग, गंगटा जंगल, खैरा थाना क्षेत्र का खैरा-सोनो तथा खैरा-गरही मार्ग, गिद्धौर का जखराज स्थान सहित अन्य जगहों पर अपराधी समय-समय पर आपराधिक घटना को अंजाम देते रहते हैं। ऐसी बात नहीं कि इन क्राइम प्वाइंट के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है। सब कुछ जानते हुए भी पुलिस इन जगहों पर संवेदनशील नहीं रहती है।
जमुई एसडीपीओ डा. राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस निष्क्रिय नहीं है। खैरा में दो लूटकांड का पर्दाफाश कर आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। लक्ष्मीपुर में सीएसपी सचालक से लूटकांड मामले में अपराधी गिरोह की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments