कानपुर, NOI :- नगर विकास मंत्री एके शर्मा के अादेश पर सुबह पांच बजे ही अफसर व कर्मचारी सड़कों पर उतर गए। सड़कों, गलियों व नालियों के साथ ही कई जगह पार्कों की भी सफाई शुरू हो गई।इसके अलावा सुबह ही कूड़ाघरों के बाहर फैली गंदगी भी उठने लगी।सुबह जब लोग घरों के बाहर निकले तो सफाई देखकर दंग रह गए।

सुबह पांच से अाठ बजे सफाई के अादेश दिए गए है।इसकी मानीटरिंग लखनऊ से खुद नगर विकास मंत्री अौर अपर मुख्य सचिव कर रहे है। सफाई कार्य में लगे अफसरों के मोबाइल नंबर, पद अौर किस वार्ड में लगे है इसका ब्यौरा पहले ही मांग लिया गया है।लखनऊ में बने लाइव मानीटरिंग कंट्रोल सेंटर से निगरानी की जा रही है। सेंटर से बैठकर सीधे संबंधित अफसर से बात की जा सकती है।

शहर की सफाई के लिए नगर अायुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने 70 अफसरों को लगाया है।यह अफसर हर वार्ड की सुबह से ही निगरानी करेंगे। सफाई के साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि सफाई के बाद गंदगी न फेंके।गंदगी फेंकने वालों को चिह्नित करके चालान भी किया जाएगा। सुबह 75 फीसद कर्मचारी पहुंच गया।

पहले सफाई कर्मचारी सात बजे सफाई करते थे अौर सुबह नौ बजे के बाद कूड़ा उठाने वाले वाहन निकलते थे।अाज सुबह जल्दी सफाई शुरू होने के साथ ही कूड़ा उठाने वाले वाहन भी निकल पड़े।

नगर अायुक्त शिव शरणप्पा जीएन, अपर नगर अायुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अजय संखवार व डा अमित सिंह, रबिश प्रभारी ए रहमान अादि अफसर सुबह ही सड़कों पर निकल पडे।

पीरोड के गोलू बाजपेयी, नवाबगंज के अंकुर त्रिवेदी, बर्रा के जनार्दन शुक्ला, छपेड़ापुलिया के संजय सिंह ने कहा कि सुबह सफाई होती देखकर दंग रह गए।पहले अाठ से नौ बजे के बीच में सफाई शुरू होती थी। बुधवार को सुबह सात बजे उठे तो देखा कि सड़क साफ हो गई है।गंदगी हट गई है। उन्होंने कहा कि सफाई के बाद गंदगी फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की जाए।तभी सुधार अाएगा।

नगर अायुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि सफाई के बाद गंदगी फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement