बागपत NOI : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार (आज) को बागपत का दौरा है। बुधवार दिन में अधिकारी सीएम की दौरे की तैयारियों में जुटे रहे। कमिश्नर व एडीजी भी जायजा लेने के लिए बागपत पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं सुबह होते ही सभी अधिका‍री तैयारियों में जुट गए। शहर में व्‍यवस्‍थाएं पूरी हैं। पुलिस लाइन में रंगोली व सजावट की गई है। बताया जा रहा है कि सीएम यहां 10.15 मिनट पर आएंगे।

मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, एडीजी राजीव सभरवाल तथा आइजी प्रवीण कुमार ने बागपत का दौरा कर सीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हालांकि बुधवार शाम तक मुख्यमंत्री के बागपत आगमन का कार्यक्रम नहीं आया था। प्रशासन मुख्यमंत्री के दौरा निश्चित मानकर अपनी तैयारी में जुटा रहा। गुरूवार की सुबह कंफर्म होने पर अधिकारी पूरी तैयारी के साथ जुट गए। सीएम यहां जिला अस्पताल का निरीक्षण, सिसाना गांव में विकास कार्यों, स्कूल और गोशाला का निरीक्षण कर ग्रामीणों की बातों को सुन सकते हैं। कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, आक्सीजन प्लांट, कोविड की तीसरी लहर से निपटने के प्लान की समीक्षा और जिला अस्पताल का निरीक्षण और पत्रकार वार्ता कर सकते हैं। पुलिस लाइन में हेलीपेड बनाया है।

तमाम सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारी आंकड़ों को ठीक करने के साथ बुकलेट तैयार कराने में जुटे रहे। जिला अस्पताल व कलक्ट्रेट में सफाई अभियान चलाया गया। बारिश में अफसर सिसाना गांव की ओर दौड़ लगाते नजर आए। डीएम समेत अनेक अधिकारियों ने दोपहर में झमाझम बारिश में सिसाना पहुंचे और छतरी लगाकर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे-709बी पर हुए जलभराव के पानी की निकासी कराने, हाईवे किनारे कूड़े के ढेर हटाने, स्कूल भवन को चमकाने व गो आश्रय स्थल का हाल सुधारने का काम देखा। शाम को मंडलायुक्त, एडीजी, आइजी ने डीएम, एसपी और एडीएम के साथ सिसाना गांव में तैयारियों का जायजा लिया।

रसगुल्लों जैसी मीठी हुई अधिकारियों की वाणी

सिसाना गांव कलक्ट्रेट से चंद कदम दूर है। इस गांव में मुख्यमंत्री का संभावित दौरा है। अधिकारियों को डर इस बात का है कि कहीं कोई ग्रामीण मुख्यमंत्री के सामने किसी सरकारी योजना के धड़ाम होने अथवा तंत्र के काम काज को लेकर पोल न खोल दे। यही कारण रहा कि दिनभर अधिकारियों को सिसाना में आवाजाही रही। अधिकारी ग्रामीणों से रसगुल्लों जैसी मिठास वाली भाषा में बात कर उन्हें समझाते नजर आए। कई अधिकारी तो भाजपा नेताओं से कहते रहे कि ध्यान रखना.. कहीं कोई बात हो तो संभाल लेना। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement