प्रयागराज, NOI :  ट्रेनाें से माल भेजने वाले व्‍यापारियों के लिए अच्‍छी खबर है। माल लदान के लिए अब उन्‍हें भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे खुद व्यापारियों से संपर्क करेगा। उनसे उत्पादन पर चर्चा कर अधिकतम लोडिंग के लिए प्रेरित भी करेगा। इसके अलावा गुड्स शेड में पानी से लेकर सभी सुविधाएं जैसे श्रमिक आश्रय, प्रकाश आदि व्यवस्था भी होगी।
रेलवे की क्‍या है तैयारी

रेलवे अब नई गति शक्ति कार्गो टर्मिनल नीति पर काम करेगा और पूरे वर्ष के दौरान व्यापारियों के साथ नियमित बैठकें कर नई नीति के प्रावधानों की जानकारी व्यापारियों को देगा। रेलवे की कोशिश है कि गैर किराया राजस्व को उच्चतम स्तर पर ले जाया जाए।

एनसीआर के महाप्रबंधक की वीडियो कांफ्रेंसिंग

एनसीआर के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने साप्ताहिक संरक्षा एवं समयपालन बैठक में बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने गैर-किराया राजस्व में 60 प्रतिशत की वृद्धि की है। नए वित्त वर्ष की पहली समीक्षा बैठक में आगरा, प्रयागराज और झांसी के डीआरएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसमें उपस्थित हुए। महाप्रबंधक ने टीम को बधाई देते हुए निरीक्षण के लिए मासिक लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 के दौरान 10 से अधिक स्थायी गति प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। आठ रोड ओवर ब्रिज और 46 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण हुआ, 66 मानवयुक्त समपार समाप्त हुए, 17 फाटकों को विद्युत संचालन में बदला गया। इससे ट्रेनों की समयपालनता में सुधार हुआ है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement