नवादा: रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, डीजे बजाने की मनाही
शरारती तत्वों के लिए पुलिस प्रशासन ने कस लिया कमर
रामनवमी को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से ही कमर कसकर तैयारी कर ली है। शरारती तत्वों के अलावा इस बार पुलिस प्रशासन की नजर सोशल मीडिया और डीजे पर रहेगी। रामनवमी में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजने दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने कार्यक्रम को निर्देशित करने के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति दी है
रामवमी को लेकर पकरीबरावां पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस इस बार शरारती तत्वों पर तो नजर रखेगी ही साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखेगी। इसके अलावा कार्यक्रम में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गई है ना ही लाउडस्पीकर पर गाने बजाने की अनुमति होगी। हालांकि लाउडस्पीकर पर कार्यक्रम को निर्देशित किया जा सकता है।
त्योहार शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने की जिम्मदारी सभी की
एसडीपीओ ने पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही है। उन्होंने कहा है कि रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने की जिम्मदारी सभी की है। ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे आपसी भाईचारा बिगड़ने की आशंका हो। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार ने रामनवमी में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजने दिया जाएगा।
डीजे बजते हुए पाए जाने पर संचालक पर कार्रवाई तो होगी हीं तत्काल डीजे को सीज कर लिया जाएगा। वही शुक्रवार को पकरीबरावां थाने में डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी के साथ बैठक होगी। जिसमें सरकार के निर्देशों का पालन के साथ-साथ कई अहम जानकारी दी जाएगी। बैठक में साहपुर थानाध्यक्ष विभा देवी, पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल, धमौल ओपी थानाध्यक्ष नीरज कुमार, कौआकोल थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं वारिसलीगंज, काशीचक, रूपो से भी मौजूद थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments