हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी फिर आई सामने, सैलजा का प्रदर्शन कल लेकिन हुड्डा नहीं होंगे शामिल
महंगाई के मुद्दे पर चंडीगढ़ में सड़कों पर उतरेंगे विवेक बंसल और कुमारी सैलजा
बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आएगी। प्रदेश कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ सात अप्रैल को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने का ऐलान किया किया है। कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की अगुवाई में यह प्रदर्शन होगा। पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे। बुधवार को हुड्डा ने कहा कि जरूरी मीटिंग के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ रहा है।
हुड्डा दिल्ली की मीटिंग में शामिल होने गए, आज ही वापस लौटने की संभावना
इससे पहले सोमवार को भी ऐसा ही घटनाक्रम हो चुका है। पंजाब विधानसभा द्वारा चंडीगढ़ को लेकर पास किए गए प्रस्ताव के विरोध में बंसल व सैलजा ने चंडीगढ़ में बैठक की तो हुड्डा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक नई दिल्ली में बुलाई।
बुधवार को चंडीगढ़ में मीडिया से रूबरू हुए हुड्डा से जब चंडीगढ़ के प्रदर्शन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि मैं समय से दिल्ली से लौट आया तो प्रदर्शन में शामिल होऊंगा अन्यथा नहीं। वैसे भी हर किसी का प्रदर्शन में शामिल होना जरूरी नहीं है।
सैलजा ने महंगाई, बेरोजगारी सहित आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर पैदल यात्रा का ऐलान भी किया है। वहीं, हुड्डा द्वारा पहले ही 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हुड्डा ने कहा कि उनके शासनकाल में चंडीगढ़, एसवाईएल और हिंदी भाषी क्षेत्रों का मुद्दा मजबूती के साथ रखा गया था। हमारी प्राथमिकता एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर है। बाकी मुद्दे इसके बाद आते हैं।
उन्होंने चंडीगढ़ पर एकाधिकार के पंजाब के दावे को खारिज करते हुए कहा, चंडीगढ़ पर तो हिमाचल के भी हक हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चाहिए कि वे प्रधानमंत्री से समय लें ताकि सभी दल मिलकर हरियाणा के हितों के बारे में उनके सामने अपनी बात रख सकें।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments