पटना,  NOI : पटना में चैती छठ के दौरान ट्रैफिक की व्‍यवस्‍था बदली रहेगी। छठ व्रतियों के आवगमन वाले रास्‍तों पर वाहनों की आवाजाही अर्घ्‍य के पहले और बाद में प्रतिबंधित कर दी गई है। यह व्‍यवस्‍था सात अप्रैल यानी गुरुवार की शाम दो बजे से लेकर सात बजे तक और आठ अप्रैल यानी शुक्रवार की सुबह चार बजे से लेकर आठ बजे तक के लिए रहेगी। यात्रा प्रतिबंध का असर सभी तरह के व्‍यावसाय‍िक वाहनों पर पड़ेगा। 

छठ व्रतियों के वाहनों को रहेगी छूट 

पटना के ट्रैफिक एसपी की ओर से बताया गया है कि चैती छठ पूजा-2022 के अवसर पर छठव्रतियों/ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एवं यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन/नियंत्रण हेतु पटना शहर में दिनांक 07.04.2022 को दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक एवं दिनांक 08.04 2022 को सुबह चार बजे से आठ बजे तक (अग्निशामक, एम्बुलेन्स एवं मरीज / शव वाहनों / छठवतियों के वाहनों / न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों को छोड़कर को) यातायात व्यवस्था को बदला गया है।

इन सड़कों पर बदली रहेगी व्‍यवस्‍था 

  • दीदारगज से कारगिल चौक तक अशोक राजपथ तक व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
  • कारगिल चौक से शाहपुर तक (व्यावसायिक वाहनों को छोड़कर) छठव्रतियों के सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा।
  • बाईपास थाना के सामने गुरु गोविन्द सिंह लिंक पथ होकर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन (तीन पहिया वाहन सहित) का प्रवेश वर्जित रहेगा। सिर्फ छठव्रती वाहनों का प्रवेश होगा तथा सिटी स्कूल के पास रोक कर सिटी स्कूल, चौक एवं मंगल तालाब में पार्क कराया जायेगा। वहां से छठव्रती पैदल घाट तक जायेंगे।
  • गुरु गोविन्द सिंह आरओबी से पूरब की ओर जाने वाली वाहनों को गुरु गोविन्द सिंह आरओबी के नीचे एवं पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जायेगा। वहां से छठवती एवं श्रद्धालु पैदल घाट तक जायेंगे।
  • न्यू बाईपास करमतीवक मोड़ से पटना सिटी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन (तीन पहिया सहित) के प्रवेश पर रोक रहेगा।
  • दीदारगज चेक पोस्ट से पश्चिम अशोक राजपथ में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक चाहनतीन पहिया वाहन सहित) के प्रवेश पर रोक रहेगा। सिर्फ छठ व्रतियों के वाहन प्रवेश करेंगे, जो कटरा बाजार समिति के पास बाजार समिति के प्रांगण में पार्क करेंगे। व्रती यहां से पैदल घाट तक जायेंगे।
  • आशियाना-दीघा रोड में आशियाना मोड से दीघा की और किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वाहनाें के परिचालन की अनुमति नहीं होगी। उकी अवधि में इनका परिचालन रामजीचक दीघा-रूपसपुर नहर रोड से होगा।
  • कारग‍िल चौक से पटना सिटी तक के मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगा।
  • गायघाट की ओर जाने वाले वाहन पुरानी बाईपास या न्‍यू बाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर और  बिस्‍कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर चले जाएंगे। इन वाहनों को गायघाट पुल के नीचे, हाथिया बगान, आलमगंज और लोहा गोदाम, आलमगंज में निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा किया जा सकेगा। गायघाट आने वाले न्‍यायाधीशों के वाहन गायघाट स्थित नौवहन संस्थान परिसर में पार्क कराए जाएंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement