जींद, NOI :  जींद के गांव धनखड़ी में दुकान किराये पर लेने के बहाने आया एक युवक महिला की सोने का ओम लेकर फरार हो गया। युवक सुनार की दुकान करने के बहाने वहां पर आया था और ओम का अच्छा डिजाइन होने की बात कहकर महिला को अपनी बातों में लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

गांव धनखड़ी निवासी फुल्ली देवी ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक अप्रैल को उनके गांव में एक युवक उनके घर पर आया और उसने अपनी पहचान जींद निवासी सुरेंद्र के रूप में बताई। उसने बताया कि उसने धनखड़ी में ज्वेलरी की दुकान करनी है, इसलिए उनकी दुकान किराये पर दे दो। उसने 800 रुपये प्रति माह दुकान किराये पर देने पर तैयार हो गई। उस समय तो युवक वहां से चला गया। दो अप्रैल को फिर से आया और उसने दुकान की सफाई की। इस दौरान वह गले में ओम पहने हुए था। इस पर युवक ने कहा कि उसके ओम का डिजाइन अच्छा है। इसलिए उसने भी ओम का यही डिजाइन तैयार करना है, इसलिए उसे ओम दे दो। वह आरोपित युवक सुरेंद्र की बातों में आकर अपने गले से ओम निकालकर आरोपित को दे दिया।

वापस घर नहीं लौटा

आरोपित युवक ओम अपने साथ ले गया, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। इसके बाद अपने स्तर पर उसको तलाशने के लिए जींद की सुनार मार्केट में गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसने आरोप लगाया कि आरोपित युवक सुरेंद्र उनकी दुकान को किराये पर लेने का झांसा देकर उसका ओम लेकर गया है। उसने अपने स्तर पर कई जगह पर तलाश कर चुकी हैं, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया है। उचाना थाना के जांच अधिकारी एएसआइ नीर कुमार ने बताया कि आरोपित ने वृद्धा को अपने झांसे में लेकर उसकी साथ ठगी की है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement