जयपुर NOI :  राजस्थान के करौली में छह दिन बाद भी तनाव कायम है। करौली में दो अप्रैल को नव संवत्सर के मौके पर हिन्दूवादी संगठनों की बाइक रैली पर हुए पथराव और आगजनी के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार समुदाय विशेष के घरों की छतों पर अब भी भारी संख्या में पत्थर रखे हुए हैं। पुलिस ने अब तक घरों की तलाशी लेकर पत्थर नहीं हटवाए हैं, जबकि वरिष्ठ अधिकारियों तक को यह जानकारी है कि कई घरों में पत्थर और हथियार अब भी मौजूद हैं। इस बीच शहर में कर्फ्यू और इन्टरनेट बृहस्पतिवार को छठे दिन भी बन्द रहा।
मालूम हो कि राजस्थान हिंसाग्रस्त करौली में कर्फ्यू में आज सुबह 9-11 बजे से 2 घंटे तक के लिए ढील दी गई है, जबकि इंटरनेट सेवाएं अभी निलंबित रहेगी। करौली के कलक्टर राजेंद्र शेखावत ने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए अधिकारियों के विभिन्न टीमों को तैनात किया गया है। जिससे लोगों में शांति बनी रहे।
इस बीच बृहस्पतिवार का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी पथराव और आगजनी करने वालों से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बहुत हो गया ज्यादा करोगे तो दंगा भड़क जाएगा, तुम लोग जाओ । चश्मदीदों का कहना है कि जब पथराव और आगजनी हो रही थी तब पुलिसकर्मी सख्ती बरतने के स्थान पर आराम से खड़े थे। इस बीच घटना की जांच करने करौली पहुंची कांग्रेस की टीम के मुखिया और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष,विधायक रफीक खान छतों पर पत्थर होने की बात को नकारते हुए कहते हैं कि रैली को संवेदनशील इलाकों में जाने की अनुमति देना पुलिस-प्रशासन की गलती थी। रैली में शामिल लोगों ने लोगों को भड़काने के लिए उत्तेजित नारे लगाए, जिसके कारण माहौल खराब हुआ। उत्तेजना में कुछ लोगों ने पथराव किया। पुलिस की अब तक की जांच में छतों पर पत्थर एकत्रित होने और समुदाय विशेष के लोगों द्वारा आगजनी करने की बात सामने आई है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि बाइक रैली पर पथराव करने की योजना पहले से थी । इस योजना के तहत पहले से ही छतों पर पत्थर एकत्रित किए गए थे ।

नामजद आरोपित फरार

इस बीच शहर में कर्फ्यू और इन्टरनेट बृहस्पतिवार को छठे दिन भी बन्द रहा। दूध और सब्जी की आपूर्ति प्रशासन द्वारा की गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का प्रयास है कि अगले एक-दो दिन में एक बार फिर जन-जीवन सुचारू हो सके। संभवतया शनिवार से कर्फ्यू हटाया जा सकता है। उपद्रव मामले में आरोपित बनाए गए जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम और कांग्रेस समर्थक निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद सहित एक दर्जन नामजद लोग अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाशी में जुटी है। पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement