नई दिल्ली, NOI :  दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कटआफ जारी नहीं होंगे, कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार कर दाखिले दिए जाएंगे।

विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए डीयू बहुत जल्द वेबसाइट भी शुरू करेगा जिसमें दाखिले से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी। पहले कटआफ के तहत दाखिले दिए जाते थे। कटआफ जारी होने के बाद तीन से चार दिन के भीतर विद्यार्थियों को शुल्क जमा कर दाखिला सुनिश्चित कराना होता था।

अब चूंकि मेरिट जारी होने के बाद काउंसलिंग होगी। इसलिए डीयू फ्रीज और फ्लोट का विकल्प विद्यार्थियों को देगा। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि विद्यार्थी प्राथमिकता के आधार पर कालेजों का चयन करेंगे। काउंसलिंग के बाद उन्हें सीट आवंटित की जाएगी। विद्यार्थियों को फ्रीज का विकल्प दिया जाएगा।

यदि कोई सीट आवंटन से संतुष्ट है तो वह पोर्टल पर फ्रीज विकल्प चुनेगा। विकल्प चुनने के बाद विद्यार्थी को शुल्क जमा करने के लिए लिंक भेजा जाएगा। यदि विद्यार्थी सीट फ्रीज नहीं कराता है तो वह अगले चरण की काउंसलिंग में हिस्सा लेगा। इसके लिए छात्रों को फ्लोट (दाखिला न लेकर बेहतर विकल्प की ओर आगे बढ़ना) का विकल्प दिया जा सकता है।

हालांकि अभी इस बारे में रायशुमारी के बाद ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. पंकज अरोड़ा ने बताया कि ऐसी व्यवस्था कई विश्वविद्यालयों में है। यह प्रक्रिया काफी पारदर्शी होती है।

दाखिले को अंतिम रूप दे रहा विवि

दाखिले की दौड़ भले ही शुरू हो गई है, लेकिन कई मसलों पर नीति स्पष्ट नहीं हैं। मसलन, विद्यार्थी दाखिला कैसे रद कराएंगे। कालेज बदलने की प्रक्रिया क्या होगी। यदि कोई पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद दाखिला वापस लेता है तो उसे दूसरे राउंड में मौका मिलेगा या नहीं? दाखिला समिति की डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि इन सभी मसलों पर चर्चा की जा रही है। बहुत जल्द इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement