अलीगढ़ की बेटियों को गणित में विशेष प्रशिक्षण देने की कवायद, ये है व्यवस्था
अलीगढ़, NOI : कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नया सत्र शुरू करा दिया गया है। अब स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। मगर नए सत्र में बेटियों को गणित का मजबूत ज्ञान कराने की कवायद फिर से मजबूती के साथ शुरू की जाएगी।
पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण ने बाधा उत्पन्न की थीं। 2021 सत्र में बेटियों को शासन द्वारा गणित प्रशिक्षण के लिए नामित खान अकादमी के सहयोग से शिक्षण कार्य कराने की पहल भी की गई। कई छात्राएं इससे लाभान्वित हुईं तो कई इससे दूर भी रहीं। अब नए सत्र में हर कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा को गणित की बेहतर समझ कराई जाएगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं व करियर बनाने की राह होगी आसान
गणित मजबूत हो जाए तो प्रतियोगी परीक्षाओं व करियर बनाने की राह में भी आसानी हो जाती है। इसी तर्क को ध्यान में रखते हुए बेटियों में गणित की मजबूत समझ विकसित करने के लिए शासनस्तर से पहल की गई है।
इसकी शुरुआत भी निचली कक्षाओं से करने की तैयारी हो गई है। इसका लाभ बेटियों को विशेष तौर पर दिया जाएगा। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को गणित का ज्ञान विशेष तौर पर कराया जाएगा।
खान अकादमी के सहयोग से शासनस्तर से ये व्यवस्था की गई है। खान अकादमी के प्रशिक्षक कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षक स्टाफ को प्रशिक्षित भी करेंगे। इन विद्यालयों के गणित के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के साथ ही खान अकादमी की ओर से कक्षा छह से आठवीं तक की छात्राओं के लिए गणित विषय संबंधी वीडियो भी उपलब्ध कराए जाएंगे। ये वीडियो छात्राओं में गणित में दक्षता लाने में सहायक होंगे। कस्तूरबा विद्यालयों के गणित शिक्षकों की ओर से छात्राओं का कक्षावार अकाउंट भी क्रिएट किया जाएगा। इसके जरिए छात्राएं नियमित तौर पर आफलाइन व आनलाइन माध्यम से कक्षाएं करते हुए अभ्यास कार्य पूरा कर सकेंगी। उनके कामों की जांच करते हुए प्रगति रिपोर्ट भी तैयार होगी। जिन जिलों के कस्तूरबा विद्यालयों में गणित के शिक्षक नहीं होंगे वहां विज्ञान के शिक्षकों के जरिए ये काम पूरा कराया जाएगा।
जिले में 13 कस्तूरबा विद्यालयों का संचालन होता है। प्रति विद्यालय 100 छात्राओं के हिसाब से इनमें करीब 1300 छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत गणित के ऐसे अध्यापक या अध्यापिका को चयनित किया जाएगा जो मेंटर के रूप में कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षकों को अकादमिक सहयोग प्रदान करेंगे। ये ऐसे शिक्षक चयनित होंगे जिनको कंप्यूटर का भी विशेष ज्ञान होगा।
इनका कहना है
कोरोना संक्रमण काल से राहत के बाद जबसे विद्यालय खुले हैं छात्राओं को गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों में विशेष तौर पर शिक्षित किया जा रहा है। कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं को गणित का विशेष प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था पर काम फिर से किया जाएगा। शासनस्तर से छात्राओं के हित में शानदार कदम उठाया गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments