लखनऊ, NOI : शातिर जालसाजों ने मैसेज भेजकर लकी-ड्रा में पांच लाख रुपये और बाइक जीतने का झांसा देकर खरगापुर के सरस्वतीपुरम में रहने वाले प्रदीप साहनी से 50 हजार रुपये ठग लिए। वहीं, क्रेडिड कार्ड में प्वाइंट दिलाने का झांसा देकर 73 हजार रुपये गोमतीनगर के पंकज से हड़प लिए। उधर, कृष्णानगर में वर्क फ्राम होम का झांसा देकर बुलबुल सान्याल से 88 हजार रुपये ठगे गए।

खरगापुर सरस्वतीपुरम में रहने वाले प्रदीप साहनी के मोबाइल पर जालसाज ने मैसेज भेजा कि आपका नंबर लकी ड्रा में चुना गया है। आपने पांच लाख रुपये और एक बाइक जीती है। इनाम पाने के लिए संबंधित नंबर पर काल करें। प्रदीप मैसेज देखते ही खुश हो गए। उन्होंने मैसेज में दिए गए नंबर पर फोन किया। जालसाज ने फोन रिसीव करते ही कहा कि सर मैं राजू बोल रहा हूं आपको बधाई, आपने बहुत बड़ा इनाम जीता है। इनाम पाने के लिए जीएसटी और अन्य मदों में आपको कुछ रुपये कंपनी के खाते में देने होंगे।

जालसाज ने तीन बार में 50 हजार रुपये प्रदीप से खाते में जमा कराए। इसके बाद 50 हजार रुपये और मांग की। प्रदीप ने विरोध किया और इनाम मांगा तो जालसाज ने फोन काट दिया। प्रदीप ने दोबारा फोन मिलाया तो नंबर स्विच आफ था। इसके बाद गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

उधर, गोतीनगर स्थित सामाजिक परिवर्तन स्थल में कार्यरत पंकज कुमार को साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड पर प्वाइंट दिलाने का झांसा देकर 73 हजार रुपये ठग लिए। पंकज ने बताया कि उन्होंने एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। बीते दिनों एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर काफी रिवार्ड प्वाइंट जमा हो गए हैं। इनका लाभ लेने के लिए एक लिंक आपके वाट्सएप पर भेजा जा रहा है। उसे खोलकर ओटीपी बताएं। पंकज ने जैसे ही ओटीपी बताया जालसाज ने उनके खाते से 73 हजार रुपये उड़ा दिए। पंकज की तहरीर पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर, कानपुर रोड सेक्टर डी में रहेन वाली बुलबुल सान्याल को बीते पांच अप्रैल को मैसेज आया कि घर बैठे काम करें और लाखों रुपये कमाएं। इसके बाद बुलबुल को लिंक भेजे गए। पीड़िता ने बताया कि लिंक खोलने पर उनसे कुछ रुपये जमा कराए गे। इसके बाद जालसाज ने बातों में फंसाकर कई बार में जालसाज ने 88 हजार रुपये जमा करा लिए। विरोध कर मैसेज भेजकर रुपये लौटाने को कहा तो कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement