Kalka-Shimla Train: गर्मी से तपे मैदान, कालका-शिमला ट्रेन में बढ़े यात्री, 16 अप्रैल तक एडवांस बुकिंग
शिमला NOI : गर्मी बढ़ने के साथ ही हिमाचल प्रदेश जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। आलम यह है कि वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेल मार्ग पर दौड़ने वाली सभी पांच ट्रेनों में 16 अप्रैल तक एडवांस बुकिंग चल रही है।
अंबाला मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुमीर कुमार ने बताया कि रेल मोटर कार (72451), शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस (52451), हिमालयन क्वीन (52455) कालका -शिमला स्पेशल एक्सप्रेस (52453),कालका -शिमला स्पेशल एक्सप्रेस (52457) में 16 अप्रैल तक एडवांस बुकिंग चल रही हैं, हालांकि सामान्य वर्ग में सफर करने के लिए यात्री रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट ले सकते हैं।
सबसे लंबी वेटिंग लिस्ट शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस में देखने को मिल रही है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के पीछे मैदानी इलाकों में चल रही लू व कोरोना के मामले कम होना मुख्य वजह है। कालका-शिमला रेलवे ट्रेक 118 साल पुराना है। 9 नवंबर 1903 को कालका-शिमला रेल मार्ग की शुरुआत हुई थी।
इस 96 किमी.लंबे रेलमार्ग पर 18 स्टेशन है। यूनेस्को ने जुलाई 2008 में इसे वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया था। कालका-शिमला रेलवे लाइन पर 103 सुरंगें है,जो इस सफर को काफी रोमांचक बना देती हैं। यही वजह है कि लोग इन कालका से शिमला का सफर इन टॉय ट्रेनों में ही तय करते हैं।
शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस (52451)
कालका-शिमला शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस सुबह 5.45 बजे कालका से रवाना होती है। यह ट्रेन सिर्फ बड़ोग स्टेशन पर रुकते हुए पहाड़ों की रानी शिमला में सुबह 10.25 बजे पहुंचती है। ट्रेन शाम 5.55 बजे अपनी वापसी की यात्रा शुरू करती है और रात 10.45 बजे कालका पहुंचती है। ट्रेन में सामान्य, आरक्षित स्लीपर और प्रथम श्रेणी कैटेगरी की सुविधाएं हैं। सामान्य वर्ग के लिए किराया 70 रुपये प्रति सीट और प्रथम श्रेणी के लिए 595 रुपये प्रति यात्री है।
कालका-शिमला स्पेशल एक्सप्रेस (52453) (52457)
वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर कालका-शिमला स्पेशल एक्सप्रेस दो ट्रेन चलती हैं। पहली ट्रेन ( ट्रेन नंबर 52457) सुबह साढ़े तीन कालका रेलवे स्टेशन से चलती है और 8.55 बजे शिमला पहुंचती है। शिमला से यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे चलती है और रात 8.10 बजे कालका पहुंचती है।
दूसरी कालका-शिमला स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 6.20 बजे कालका से निकलती है और 11.35 बजे शिमला पहुंचती है। यह ट्रेन शाम 6.35 बजे शिमला से रवाना होकर रात 11.35 बजे कालका पहुंचती है। यह ट्रेन धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग, सोलन, सालोगरा, कंडाघाट, कन्नोह, कैथलीघाट, शोघी, तारा देवी और जातोग में रुकती है। इस ट्रेन में प्रति यात्री प्रथम श्रेणी का किराया 300 रुपये है।
हिमालयन क्वीन (52455)
कालका-शिमला हिमालयन क्वीन दोपहर 12.10 बजे कालका से चलती है और शाम 5.20 बजे शिमला पहुंचती है, और सुबह 10.40 बजे शिमला से रवाना होकर शाम 4.10 बजे कालका पहुंचती है। ट्रेन के सात डिब्बों में से दो लग्जरी कोच हैं। हिमालयन क्वीन में प्रति यात्री प्रथम श्रेणी का किराया 475 रुपये है।
रेल मोटर कार (72451)
रेल मोटर कार एक सिंगल कोच ट्रेन है। दो साल के लंबे अंतराल के बाद रेलवे ने फरवरी 2021 को इसे दोबारा शुरू किया था। इसमें प्रथम श्रेणी की सुविधा है। इसमें प्रति सवारी किराया 800 रुपये है। कालका से यह रेल मोटर कार 5.25 बजे चलती है और 7.05 बजे बडोग में पहुंचती है। मोटर कार का इकलौता स्टापेज बड़ोग ही है। ट्रेन सुबह 9.50 बजे शिमला पहुंचती है। शिमला से यह रेल मोटर (72452) सुबह 11.40 बजे चलती है और शाम को साढ़े चार बजे कालका रेलवे स्टेशन पहुंचती है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments