गोरखपुर में जाम से निजात के लिए मरीज देखने का समय तय करें डॉक्टर
पैडलेगंज से बेतियाहाता तक हैं सर्वाधिक क्लीनिक एवं अस्पताल
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एसपी यातायात डा. एमपी सिंह ने कहा कि पैडलेगंज से बेतियाहाता तक सर्वाधिक क्लीनिक एवं अस्पताल हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि पहले की तरह यदि डाक्टर व पैथोलाजी संचालक निजी गार्ड रखकर भीड़ नियंत्रित करें तो जाम की समस्या कम हो सकेगी। नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने कहा कि अस्पताल संचालकों को अस्पतालों से निकलने वाले कूड़े का सही ढंग से निस्तारण किया जाए।
सभी डाक्टरों को निर्धारित करना चाहिए स्लाट
गोरखपुर नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि मरीज देखने का समय निश्चित होना चाहिए। ऐसा होने से मरीज व उनके स्वजन सुबह से शाम तक वहां नहीं रहेंगे। सभी डाक्टरों को स्लाट निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मोहल्लों के डाक्टर आपस में संगठन बनाकर पार्किंग का स्थान चिह्नित कर लें और गाड़ियां वहीं पार्क कराएं। उन्होंने कहा कि इससे जाम की समस्या काफी कम हो सकती है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों के क्लीनिक के सामने भीड़ एकत्रित हुई तो जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। डाक्टरों, पैथोलाजी संचालकों एवं दवा दुकानदारों ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा. एसएस शाही, डा. अमित गोयल आदि उपस्थित रहे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments