बठिंडा NOI :  बठिंडा पुलिस के सीआइए स्टाफ ने ग्रामीण एरिया से कारें व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने तीन कारें व दो मोटरसाइकिल व 30 से ज्यादा चाबियां बरामद की है, जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है। पकड़े गए सभी आरोपितों पर पुलिस ने थाना थर्मल में मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया, ताकि पता किया जा सके कि उक्त गिरोह के साथ ओर कितने लोग जुड़े हुए और अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके है।
पुलिस को ओर भी मामले ट्रेस होने की उम्मीद है। एएसआइ नरदेव सिंह के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित अमनदीप कुमार निवासी मतिदास नगर बठिंडा, जगजीवन सिंह निवासी गांव कोटशमीर, सुखचैन सिंह निवासी फूस मंडी और गुरजीत सिंह निवासी गांव नाथेआणा ने मिलकर एक गिरोह बना रखा है, जोकि ग्रमीण एरिया से कारें व मोटरसाइकिलें चोरी करते है और उनके नंबर प्लेट बदलकर उन्हें आगे बेच देते है। इसके अलावा चोरी किए वाहनों के पाटर्स निकालकर कबाड़ी आदि को बेच देते है। सूचना के मुताबिक उक्त लोग किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मलोट रोड की तरफ घूम रहे है।
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर उक्त चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके ठिकाने से होंडा सिटी कार नंबर पीबी-03एए-4090, अल्टो कार नंबर एचआर-51क्यू-8638, जिन कार नंबर डीएल-2सीआर-5586, मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03एफ-5586- और मोटरसाइकिल नंबर डीएल-03-एजी-1346 और 30 विभिन्न प्रकार की चाबियां बरामद की गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement