फरीदाबाद, NOI :  शहर की सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की सख्ती के बावजूद ऐसे वाहन चालक न केवल अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। पुलिस के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो वर्ष 2020 की तुलना में सड़क पर दौड़ने वाले पियक्कड़ वाहन चालकों की संख्या में कम होने की बजाय उल्टा साढ़े चार गुना की बढ़ोतरी हुई है। इससे न केवल सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है, अपितु सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ी है।

वर्ष 2020 में काटे गए 79 शराबी वाहन चालकों के चालान

पुलिस की ओर से सड़क दुर्घटना में होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए खूब सख्ती बरती जाती है, बावजूद इसके पियक्कड़ अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर वाहनों को दौड़ाते रहते हैं। वर्ष 2020 में ऐसे 79 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए के चालान काटे।जबकि वर्ष 2021 में दिसंबर तक ऐसे वाहन चालकों की संख्या कम होने की वजाय उल्टा बढ़ गई। वर्ष 2021 में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 375 लोगों को पकड़ा। इसके बावजूद ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर अंकुश नहीं लग रहा। शराब पीकर पकड़े जाने वाले चालान को अदालत में भुगतना होता है।

मशीन से नहीं हो पा रही जांच

कोरोनाकाल के इन दिनों में पियक्कड़ों को पुलिस का तनिक भी भय नहीं है। दरअसल, इन दिनों पुलिस की ओर से पियक्कड़ वाहन चालकों की जांच मशीन से नहीं की जा रही है। यातायात थाना पुलिस की मानें तो फिलहाल शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मशीन से पियक्कड़ों की जांच नहीं की जा रही है। ऐसे में पियक्कड़ भी पुलिस से बेखौफ होकर सड़कों पर वाहनों को दौड़ा रहे हैं। इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब सेक्टर-48 में विवाह समारोह में शामिल होने आए नशे में धुत युवकों ने अपनी गाड़ी महिला व अन्य दो पर चढ़ा दी। इससे गुस्साए लोगों ने गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। 

हादसे में नशे में धुत चालक बाल-बाल बच चुका

यातायात थाना के समक्ष करीब डेढ़ महीने पहले शराब के नशे में धुत एक युवक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लड़खड़ाकर गिर पड़ा। शुक्र है कि देर शाम हुए इस हादसे में पीछे से आए वाहन चालकों उससे टकराने से बाल-बाल बचे। अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह सड़कों पर इस तरह के वाहन चालक जांच के दौरान पकड़े भी जाते हैं।

गत वर्षों में हुए सड़क हादसे

वर्ष, हादसे, मारे गए लोग

2020, 482, 195

2021, 502, 203

यातायात थाना प्रभारी दर्पण कुमार ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। इनके चालान भी किए जाते हैं। फिलहाल कोरोना नियमों के चलते शराब पीकर वाहन चलाने वालों की मशीन से जांच नहीं हो रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement