फरीदाबाद में बढ़ रही शराब पीकर वाहन चलाने वाली की संख्या, हादसे भी बढ़े
वर्ष 2020 में काटे गए 79 शराबी वाहन चालकों के चालान
पुलिस की ओर से सड़क दुर्घटना में होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए खूब सख्ती बरती जाती है, बावजूद इसके पियक्कड़ अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर वाहनों को दौड़ाते रहते हैं। वर्ष 2020 में ऐसे 79 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए के चालान काटे।जबकि वर्ष 2021 में दिसंबर तक ऐसे वाहन चालकों की संख्या कम होने की वजाय उल्टा बढ़ गई। वर्ष 2021 में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 375 लोगों को पकड़ा। इसके बावजूद ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर अंकुश नहीं लग रहा। शराब पीकर पकड़े जाने वाले चालान को अदालत में भुगतना होता है।
मशीन से नहीं हो पा रही जांच
कोरोनाकाल के इन दिनों में पियक्कड़ों को पुलिस का तनिक भी भय नहीं है। दरअसल, इन दिनों पुलिस की ओर से पियक्कड़ वाहन चालकों की जांच मशीन से नहीं की जा रही है। यातायात थाना पुलिस की मानें तो फिलहाल शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मशीन से पियक्कड़ों की जांच नहीं की जा रही है। ऐसे में पियक्कड़ भी पुलिस से बेखौफ होकर सड़कों पर वाहनों को दौड़ा रहे हैं। इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब सेक्टर-48 में विवाह समारोह में शामिल होने आए नशे में धुत युवकों ने अपनी गाड़ी महिला व अन्य दो पर चढ़ा दी। इससे गुस्साए लोगों ने गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।
हादसे में नशे में धुत चालक बाल-बाल बच चुका
यातायात थाना के समक्ष करीब डेढ़ महीने पहले शराब के नशे में धुत एक युवक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लड़खड़ाकर गिर पड़ा। शुक्र है कि देर शाम हुए इस हादसे में पीछे से आए वाहन चालकों उससे टकराने से बाल-बाल बचे। अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह सड़कों पर इस तरह के वाहन चालक जांच के दौरान पकड़े भी जाते हैं।
गत वर्षों में हुए सड़क हादसे
वर्ष, हादसे, मारे गए लोग
2020, 482, 195
2021, 502, 203
यातायात थाना प्रभारी दर्पण कुमार ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। इनके चालान भी किए जाते हैं। फिलहाल कोरोना नियमों के चलते शराब पीकर वाहन चलाने वालों की मशीन से जांच नहीं हो रही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments