हरियाणा में कुशल व अकुशल श्रमिकों को सरकार का बड़ा तोहफा, दैनिक मजदूरी बढ़ी
चंडीगढ़ NOI : लगातार बढ़ती महंगाई के बीच हरियाणा सरकार ने दैनिक वेतनभोगी वर्ग को राहत दी है। श्रमिकों की दिहाड़ी में 3.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जिससे उन्हें हर महीने 295 रुपये से लेकर 396 रुपये तक का फायदा होगा। बढ़ी हुई दरें पहली जनवरी 2022 से लागू होंगी।
श्रम विभाग ने बढ़ी मजदूरी की अधिसचूना जारी कर दी है। अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम दैनिक वेतन 388.42 रुपये और मासिक 10 हजार 98 रुपये 88 पैसे तय किया गया है। अर्धकुशल की 'ए' कैटेगरी के श्रमिकों को अब 10 हजार 293 के बजाय 10 हजार 607 रुपये मसिक मिलेंगे।
इस वर्ग की 'बी' कैटेगरी के श्रमिकों का वेतन 10 हजार 808 से बढ़ाकर 11 हजार 133 रुपये किया है। उच्च कुशल श्रमिकों को 12 हजार 511 रुपये के बजाय 12 हजार 888 रुपये मिलेंगे। लिपिकीय तथा सामान्य स्टाफ में दसवीं पास से कम के श्रमिकों को 10 हजार 603, 12वीं पास को 11 हजार 133, स्नातक या इससे ऊपर की पढ़ाई करने वाले लिपिकीय स्टाफ को 11 हजार 690 रुपये मासिक मिलेंगे।
स्टेनो टाइपिस्ट को अब 10 हजार 808 की जगह बढ़कर 11 हजार 133 रुपये मिलेंगे। कनिष्ठ आशुलिपिक को 11 हजार 690 तथा सीनियर आशुलिपिक को 12 हजार 275 रुपये वेतनमान मिलेगा।
निजी सहायकों के वेतन में 377 रुपये की बढ़ोतरी करके उनका वेतन 12 हजार 511 से बढ़ाकर 12 हजार 888 रुपये किया है। निजी सचिव को महीने में 13 हजार 137 रुपयेकी जगह 13 हजार 533 रुपये मिलेंगे।
इनके वेतन में 396 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। डाटा एंट्री आपरेटर के वेतन में 342 रुपये की वृद्धि कर इसे 11 हजार 690 रुपये किया गया है। हल्के वाहन चालक को 12 हजार 275 तथा भारी वाहन चालक को 12 हजार 888 रुपये मासिक मिलेंगे।
सरकार ने सुरक्षा कर्मियों के वेतन में भी इजाफा किया है। बिना शस्त्र के सिक्योरिटी गार्ड को 10 हजार 606 रुपये महीना मिलेंगे। पहले उनका वेतन 10 हजार 293 रुपये तय था। शस्त्र सहित ड्यूटी करने वाले सुरक्षा कर्मियों के वेतन में 359 रुपये का इजाफा हुआ है। अब उन्हें 11 हजार 915 रुपये के बजाय हर माह 12 हजार 275 रुपये मिलेंगे।
अलग-अलग विभागों व निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों पर अक्तूबर-2015 का नोटिफिकेशन जारी होने से पहले वाले नियम लागू रहेंगे। उन्हें न्यूनतम वेतन मिलेगा। दरअसल, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इस कैटेगरी के कर्मचारियों को इस सूची में शामिल करने पर रोक लगाई हुई है। इसी तरह से सुरक्षा निरीक्षक, सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षा सुपरवाइजर भी न्यूनतम वेतन निर्धारित करने वाली अधिसूचना से बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत फैसला दिया हुआ है।
और महंगी होंगी ईंटें
हरियाणा में ईंटों के रेट और महंगे होने तय हैं, क्योंकि ईंट-भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों की दिहाड़ी में भी सरकार ने इजाफा किया है। इसका असर निर्माण कार्यों पर भी पड़ेगा। भट्ठों पर ईंटों की भराई करने वाले श्रमिकों को एक हजार ईंट की भराई पर 575 रुपये 37 पैसे मिलेंगे। टाइल की भराई पर 647 रुपये 630 पैसे दिए जाएंगे।
कैरीवाला को एक हजार ईंट पर 45 रुपये 98 पैसे तथा निकासी वाले को 189 रुपये 85 पैसे प्रति एक हजार ईंट मिलेंगे। चिनाई वाले का वेतन 11 हजार 690 रुपये मासिक तय किया गया है। इसी तरह से मिस्त्री, कोलमैन व जलाई वाला का न्यूनतम वेतन 11 हजार 691 रुपये रखा गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments