दोनों किडनी खराब होने पर भी नहीं मानी हार, बिना स्कूल जाए की एमबीए, अब अमेजन में मिली नौकरी
अमेजन में बतौर कैटलाग स्पेशलिस्ट हुआ चयन
हालांकि, आइआइएम के कैंपस प्लेसमेंट में ई-कामर्स कंपनी अमेजन के बैंगलोर आफिस में बतौर कैटलाग स्पेशलिस्ट उनका चयन हो चुका है। फिलहाल, वर्क फ्राम होम कर रही हैं। दिव्या बताती हैं कि मां ने शादीशुदा होते हुए भी सिंगल मदर के रूप में उसे व बड़ी बहन को लालन-पोषण किया है। पिता शराब के आदि थे, जब वह चार वर्ष की थी तब से माता-पिता अलग रह रहे हैं। लेकिन, मां हर कदम पर उनका सहारा बनी हैं। अब मां का सारा कर्ज उतार दूंगी।
बेटी से अलगाव का सोचकर मां हो जाती है भावुक
दोनों किडनी खराब होने की वजह से दिव्या को स्कूल में दाखिला दिलाने तक में मां को मुश्किलों का समाना करना पड़ा। कोई भी स्कूल एक गंभीर बीमारी से पीड़ित छात्रा को दाखिला देकर रिस्क नहीं उठाना चाहता था। छठी क्लास के बाद से घर पर ही पढ़ाई करती आ रही हैं। दिव्या की मां बताती हैं कि जैसे-जैसे बेटी बड़ी हुई तो उसे अपनी परिस्थितियां समझ आने लगी। दूसरे लोगों के सामने झिझक होने लगी थी। ऐसे में स्वयं ही स्कूल जाने से मना कर दिया। घर पर मां के अलावा किताबों में सहारा मिला। किताबों से ऐसी दोस्ती कि स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा होते हुए दिव्या ने एक पीएचडी छात्र की थिसिस तक लिखने में मदद की। बेटी से अलगाव का सोचकर भी मां अरुणा भावुक हो जाती हैं। बैंगलोर में जैसे ही अाफिस वर्क शुरू होता तो दिव्या को जाना होगा। ऐसे में वह कहती हैं कि उन्हें दिव्या की आदत है। उनके जीवन का उद्देश्य है।
डीयू से अंग्रेजी आनर्स में की स्नातक
12वीं की परीक्षा पास करने के बाद वर्ष 2017 में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल आफ ओपन लर्निंग में बीए अंग्रेजी आनर्स में दिव्या ने दाखिला लिया। साहित्य में रूचि होने की वजह से यह विषय चुना। भाषा पर अच्छी पकड़ के चलते वह फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग भी करने लगी थी। कंटेंट राइटिंग से होने वाली अर्निंग से वह घर खर्च में मां का हाथ बंटाने लगी थी। इसी बीच उन्हें आइआइएम और एमबीए पर एक लेख का कार्य मिला। इसके लिए कंटेंट राइटिंग करते हुए उनकी रूचि आइआइएम से एमबीए करने की हुई। एक वर्ष कामन एडमिशन टेस्ट (कैट) की। कैट परीक्षा में अच्छा स्कोर अया। आइआइएम रोहतक में दाखिला मिल गया। बिजनेस कम्युनिकेशन में पीएचडी करना चाहती हैं। आइआइएम इंदौर के पीएचडी प्रोग्राम का इंटरव्यू दिया है, उसका परिणाम आना बाकी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments