Madhya Pradesh: रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव करने वाले आरोपितों के घरों पर चला बुलडोजर, 84 गिरफ्तार
भोपाल, NOI : मध्य प्रदेश में खरगोन प्रशासन ने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पथराव करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाया। पुलिस ने मामले को नियंत्रण में ले लिया है। इस मामले में 84 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सोमवार को यह जानकारी इंदौर के संभागीय आयुक्त पवन शर्मा ने दी।
शिवराज बोले, मप्र की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं
इस बीच, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा कि रामनवमी के अवसर पर खरगोन में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। यह दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं, इनको छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश में हमने लोक व निजी संपत्ति को नुकसान का निवारण व नुकसान की वसूली विधेयक पारित किया है। खरगोन के दंगाइयों को दंडित तो किया ही जाएगा। साथ ही, नुकसान की वसूली भी उनसे की जाएगी। राज्य सरकार इस के लिए क्लेम ट्रिब्यूनल का गठन कर रही है।
#रामनवमी के अवसर पर खरगोन में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments