लुधियाना में आरटीए दफ्तर से प्राइवेट कारिंदों ने बदली जगह, बेसमेंट के बजाए अब बाहर कर रहे डीलिंग
लुधियाना NOI : रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी दफ्तर में काम करने वाले पक्के कर्मचारियों के प्राइवेट कारिंदों ने अब डीलिंग के लिए अपनी जगह बदल दी। कारिंदे पहले बेसमेंट में बैठकर आरटीए दफ्तर में आने वाले आवेदकों से डीलिंग करते रहे हैं। अब सरकार ने दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए तो आरटीए दफ्तर के कर्मचारियों ने अपने प्राइवेट कारिंदों को बेसमेंट से हटाकर कहीं और शिफ्ट कर दिया ताकि वे अफसरों की पकड़ से दूर रहें। कुछ कर्मचारियों ने अपने कारिंदों को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के कैंपस से बाहर यानि फिरोजपुर रोड पर शिफ्ट कर दिया जबकि कुछ कर्मचारियों ने अपने कारिंदों को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के आसपास भेज दिया। जैसे ही आवेदक दफ्तर में पहुंचते हैं तो वह उन्हें कारिंदों से मिलने को कह देते हैं।
आरटीए दफ्तर के बाहर एजेंटों का एक पूरा गिरोह काम करता है। जिसमें पुरुषों के साथ कुछ महिलाएं भी हैं। जैसे ही कोई आवेदक आरटीए दफ्तर की तरफ जाता है वैसे ही ये एजेंट उसे घेर लेते हैं। सौदा तय करने के बाद एजेंट क्लर्कों के प्राइवेट कारिंदों से ही सांठ-गांठ करते हैं। आरटीए दफ्तर के बाहर दलाल कई सालों से घूम रहे हैं लेकिन आज तक आरटीए ने इन दलालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को असिस्टेंट कमिश्नर प्रीतइंदर सिंह बैंस ने आरटीए दफ्तर के बाहर से एक एजेंट को पकडा और उससे आवेकद के पैसे वापस करवाए। बुधवार को क्लर्कों के कारिंदे पार्किंग में लोगों के से सांठगांठ करते दिखे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments