यमुनानगर, NOI :  यमुनानगर बिजली निगम में फर्जी वाउचरों के जरिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पैसा निकालकर फर्जीवाड़ा करने के मामले में अब अन्य कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई है। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है, एलडीसी राघव वधावन की गिरफ्तारी के बाद कई और कर्मियों के नाम सामने आए हैं। उसने पुलिस पूछताछ में डाटा एंट्री आपरेटर से लेकर एएलएम के तक के गबन में शामिल होने की बात कही है। अब पुलिस इन कर्मियों की तलाश में है। इसके लिए ही मंगलवार को पानीपत की पुलिस टीम यहां पर पहुंची थी। एक डाटा एंट्री आपरेटर को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लेकर गई। हालांकि अन्य कर्मचारियाें को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी। जिस पर वह भाग निकले थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस फर्जीवाड़ा का मुख्य आरोपित एलडीसी राघव वधावन है। गबन में से उसके हिस्से में करीब तीन करोड़ रुपये आए थे। यह पैसा जगाधरी डिवीजन से आया था। हालांकि अभी जांच चल रही है। जिससे फर्जीवाड़ा की रकम अधिक भी बढ़ सकती है। फर्जी वाउचर तैयार कर सरकारी बैंक से पैसे निकालने में उसके साथ तीन महिला कर्मियों सहित एएलएम व क्लर्क तक शामिल हैं। इनके नाम भी आरोपित ने पुलिस को बताए हैं। इसके आधार पर ही पुलिस अब इन कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है। पुलिस के रडार पर आए बिजली निगम के कर्मी भी भूमिगत हो गए हैं।

यह हुआ फर्जीवाड़ा

दरअसल, यह फर्जीवाड़ा पानीपत में दर्ज केस के बाद उजागर हुआ था। समालखा निवासी टैक्सी चालक के खाते में बिजली निगम के खाते से पैसे ट्रांसफर हुए थे। मामले की जांच के दौरान पानीपत की पुलिस ने सुबूत जुटाए थे और तत्कालीन एक्सईएन बिलासपुर नीरज सिंह, डिविजनल अकाउंटेंट योगेश लांबा को गिरफ्तार किया। हालांकि गिरफ्तारी से पहले ही एक्सईएन नीरज सिंह ने बिलासपुर थाना में शिकायत दे दी थी। जिसमें उसने डिविजनल अकाउंटेंट योगेश लांबा, एलडीसी राघव वधवा, डिप्टी सुपरिटेंडेंट राकेश नंदा व समालखा में तैनात डिप्टी सुपरिटेंडेंट चक्रवर्ती शर्मा पर फर्जी वाउचरों के जरिए 63 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया था। यह केस दर्ज होने के बाद चक्रवर्ती शर्मा ने आत्महत्या भी कर ली थी। वहीं एक मामला शहर यमुनानगर थाना में एक्सईएन जगाधरी भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर राघव वधावन व योगेश लांबा पर 21 लाख रुपये के वाउचरों के जरिए फर्जीवाड़ा करने का दर्ज हुआ है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement