Rajasthan, video: करौली जा रहे तेजस्वी सूर्या और पूनिया को पुलिस ने रोका, राजमार्ग पर धरने पर बैठे
सूर्या बोले, जंगलराज को वास्विकता में देख रहे हैं
सूर्या ने जयपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि बिहार में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के जंगलराज के बारे में सुना था। बुधवार को अशोक गहलोत के जंगलराज को वास्तविक रूप में देख रहे हैं। करौली में हुई हिंसा के पीड़ितों की हालत बुरी है। नौजवान बिस्तर पर पड़े हैं। यह तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन करेगा। आगामी दिनों में उग्र आन्दोलन होगा। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। करौली रवाना होने से पहले सूर्या और पूनिया ने एसएमएस अस्पताल जाकर उपद्रव में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने धौलपुर में कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से कथित रूप से पीटे गए बिजली विभाग के अभियन्ता हर्षादिपति से भी मुलाकात की।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments