नई दिल्ली, NOI :  अंबेडकर नगर इलाके में लूट के 20 हजार रुपये बांटने के दौरान हुए विवाद में लुटेरों ने अपने साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को पहले 20 हजार की लूट और फिर हत्या की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश शुरू की और वारदात में शामिल नाबालिग समेत पांच आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों में रोहित उर्फ नन्हे, रोहित उर्फ चूहा और रोहन से पुलिस ने 15 हजार रुपये, एक बटनदार चाकू, कारतूस के साथ एक पिस्तौल और बाइक बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर पुलिस को 10 अप्रैल की रात साढ़े 11 बजे दक्षिणपुरी इलाके में एक दुकान से चार-पांच बदमाशों के 20 हजार रुपये लूटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि आरोपितों ने एक ढाबा चलाने वाले से 20 हजार रुपये लूटे हैं। लूट की इस वारदात की जांच कर रही पुलिस टीम को कुछ घंटे बाद तड़के करीब चार बजे संजय कैंप के रहने वाले एक युवक को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि अस्पताल पहुंचे हिमांशु उर्फ खटमल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उसके सीने पर गोली मारी गई थी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।
पुलिस ने जब घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो लूट की वारदात के बाद भाग रहे करीब 4-5 लोगों के बारे में पता चला। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी खोज शुरू की और इलाके में ही पीर बाबा की मजार के पास से नाबालिग समेत रोहित उर्फ नन्हे, रोहित उर्फ चूहा और रोहन को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने साथी हिमांशु के साथ पहले ढाबा के मालिक से 20 हजार रुपये लूटे थे। फिर उनमें लूटी गई रकम को लेकर विवाद हो गया।
इस बीच आरोपितों ने हिमांशु के सीने पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात में शामिल आरोपित रोहन पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के रिश्तेदारों के साथ घूम रहा था। पुलिस ने जांच में उसकी भूमिका का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई रकम बरामद कर ली।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement