Rajasthan Accident: उदयपुर में पिकअप खाई में गिरी, तीन बच्चों सहित पांच की मौत
उदयपुर, NOI : जिले के नाई थाना क्षेत्र के नांदेश्वर मोड पर बुधवार रात एक ही गांव के लोगों से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में घायल 17 लोगों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का कारण पिकअप चालक के पीकर तेज गति से वाहन चलाया जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार सभी लोग खरपीणा गांव के हैं, जो आपस में रिश्तेदार हैं। बुधवार को अपने रिश्तेदार की सगाई कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वह नाई थाना क्षेत्र के अलसीगढ़ के समीप कालीवास गांव में गए थे। जहां से देर शाम अपने गांव लौट रहे थे और नाई थाना क्षेत्र के नांदेशमा गांव के समीप यह हादसा हुआ। हादसे के दौरान अंधेरा गहरा गया था और खाई में गिरी पिकअप में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पिकअप के नीचे फंसे घायलों को निकालने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।
\बताया गया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य ने एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। घायलों में शामिल युवती ने नाई थानाधिकारी सबीर कुमार को बताया कि पिकअप चालक शराब पीए हुआ था और बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था। नांदेशमा मोड के समीप तेज गति होने से पिकअप चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और पिकअप सड़क किनारे खड़े सब्जी के ठेलों को चपेट में लेते हुए दस-पंद्रह फीट गहरी खाई में जा गिरी। पिकअप में 22 लोग सवार थे, जिनमें से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा अन्य 17 लोग घायल हो गए।
सूचना पर जिला प्रशासन ने एमबी अस्पताल प्रशासन को पहले से ही घायलों के उपचार के लिए तैयार रहने को कहा। जहां सभी सत्रह लोगों को तुरंत भर्ती कर लिया गया, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरा होने के चलते हादसे में घायल लोगों को रेस्क्यू करने में काफी समस्या हुई। पुलिस जवान खाई में उतरे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पिकअप के अंदर से निकाला। कुछ लोग पिकअप के नीचे दब गए थे उन्हें निकालने में दो घंटे लगे और उपचार के लिए पहुंचाया गया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments