सिरसा में छात्रा हत्या केस : दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता था अमन
आरोपित अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की बात कहकर ब्लैकमेल करता था। पुलिस का कहना है कि आरोपित लड़की को जबरदस्ती ऐलनाबाद में एक मकान में लेजाता। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि अमन शादी का दबाव बनाता था। लड़की पढऩा चाहती थी। पुलिस ने बताया कि सात अप्रैल को अमन तथा मुकेश ऐलनाबाद गए थे। बाद में मुकेश ने अमन तथा लड़की को उक्त मकान में छोड़ दिया था।
बता दें, डबवाली सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की ऐलनाबाद के एक कालेज में जेबीटी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह सात अप्रैल को कालेज गई थी। वापिस घर नहीं लौटी। आठ अप्रैल को स्वजनों ने गोरीवाला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसी दिन उसका बैग, मोबाइल एवं अन्य सामान राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ स्थित मसीतां वाली हेड के पास राजस्थान नहर की पटरी पर मिला था। स्वजनों ने तलाश शुरु की तो 10 अप्रैल को शव लखुवाली हैड पर बरामद हुआ था। पुलिस ने पिता के बयान पर दुष्कर्म के बाद हत्या करके शव को नहर में फेंकने पर अमनदीप उर्फ अमन के खिलाफ केस दर्ज किया था।
अमन पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। उसे 16 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा। सह आरोपित मुकेश भी पकड़ा जा चुका है। दोनों आरोपित बीए में थे, पढ़ाई बीच में छोड़ चुके है। युवती राजस्थान कैनाल पर कैसे पहुंची, यह जानने के लिए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments