NOI :  दुष्कर्म के बाद जेबीटी छात्रा की हत्या करके शव को राजस्थान नहर में फेंकने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित गांव रिसालियाखेड़ा निवासी अमनदीप उर्फ अमन का साथ देने वाले इसी गांव के मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जब छात्रा नौवीं में थी, उस समय से अमन उसका पीछा किया करता था। छात्रा ने कई बार उसे पीछा करने से रोका था। वह ऐलनाबाद के एक निजी कालेज में जेबीटी करने लगी तो आरोपित वहां भी पहुंच गया। इंस्टाग्राम आइडी का पता करके बातचीत करने लगा। उस पर दबाव बनाकर मोबाइल नंबर तक ले लिया। फिर उसे काल करने लगा।

आरोपित अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की बात कहकर ब्लैकमेल करता था। पुलिस का कहना है कि आरोपित लड़की को जबरदस्ती ऐलनाबाद में एक मकान में लेजाता। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि अमन शादी का दबाव बनाता था। लड़की पढऩा चाहती थी। पुलिस ने बताया कि सात अप्रैल को अमन तथा मुकेश ऐलनाबाद गए थे। बाद में मुकेश ने अमन तथा लड़की को उक्त मकान में छोड़ दिया था।

बता दें, डबवाली सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की ऐलनाबाद के एक कालेज में जेबीटी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह सात अप्रैल को कालेज गई थी। वापिस घर नहीं लौटी। आठ अप्रैल को स्वजनों ने गोरीवाला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसी दिन उसका बैग, मोबाइल एवं अन्य सामान राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ स्थित मसीतां वाली हेड के पास राजस्थान नहर की पटरी पर मिला था। स्वजनों ने तलाश शुरु की तो 10 अप्रैल को शव लखुवाली हैड पर बरामद हुआ था। पुलिस ने पिता के बयान पर दुष्कर्म के बाद हत्या करके शव को नहर में फेंकने पर अमनदीप उर्फ अमन के खिलाफ केस दर्ज किया था।

अमन पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। उसे 16 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा। सह आरोपित मुकेश भी पकड़ा जा चुका है। दोनों आरोपित बीए में थे, पढ़ाई बीच में छोड़ चुके है। युवती राजस्थान कैनाल पर कैसे पहुंची, यह जानने के लिए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement