पटना, NOI :  भारतीय जनता पार्टी (BJP) व जनता दल यूनाइटेड (JDU) के आधिकारिक स्‍टैंड से हटकर राजनेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। इसपर दोनों दलों की ओर से सफाई का सिलसिला भी चल रहा है। ताजा मामला बीजेपी के राष्‍ट्रीय महामंत्री रहे पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार (BJP Ex MLC Rajnish Kumar) के बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को समाप्‍त करने तथा की मांग तथा इसपर बीजेपी की आधिकरिक प्रतिक्रिया का है। रजनीश ने बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) में खगड़‍िया-बेगूसराय सीट पर बीजेपी की हार के लिए जेडीयू को जिम्‍मेदार बताते हुए कहा था कि अब एनडीए का कोई मतलब नहीं रह गया है, इसलिए बीजेपी को उत्‍तर प्रदेश (UP) की तरह बिहार में भी अकेले आगे बढ़ना होगा। इसपर बीजेपी की तरफ से उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी की एनडीए सरकार सही चल रही है।

एमएलसी चुनाव परिणाम को लेकर विवाद

विदित हो कि बिहार विधान परिषद की कई सीटों पर चुनाव परिणाम चौंकाने वाला रहा। इसपर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी आश्‍चर्य जाहिर कर चुके हैं। इसके बाद बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने तो कई जगह हार के लिए बीजेपी के कुछ नेताओं को जिम्‍मेदार बताया। इसके बाद बीजेपी के पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने गठबंधन समाप्‍त करने तक की बात कही। उन्‍होंने कहा कि बेगूसराय में कांग्रेस उम्‍मीदवार की जीत पर नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगे थे। उन्‍होंने कहा कि यूपी की तरह बिहार में भी अकेले आगे बढ़ने का समय आ गया है।  बेगूसराय में जेडीयू विधायक संजीव सिंह के भाई राजीव सिंह कांग्रेस के उम्‍मीदवार थे।

डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता के गठबंधन समाप्‍त करने के बयान के बाद अब बीजेपी नेता व बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि बेगूसराय में हुई हार का कामला पार्टी देख रही है। तहां तक बिहार में जेडीयू-बीजेपी की एनडीए सरकार की बात है, इसमें कोई समस्‍या नहीं है। बिहार की एनडीए सरकार सही चल रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement