दिल्ली में आइसक्रीम विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या
नई दिल्ली, NOI : भजनपुरा में बुधवार आधी रात आइसक्रीम विक्रेता की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। चार युवकों ने वारदात हो अंजाम दिया है। मृतक मुहम्मद तमकीन के स्वजन ने आशंका जताई है कि रंजिश के चलते मोहल्ले के कुछ युवकों ने वारदात की है। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। तमकीन भजनपुरा के सुभाष मोहल्ला गली नंबर-नौ में किराये पर रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। वह ठेली पर आइसक्रीम बेचते थे।
भजनपुरा के शैतान चौक के पास बुधवार आधी रात कुछ लोगों ने उनको मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने चश्मदीदों ने पूछताछ के आधार पर बताया कि मुहम्मद तमकीन काम खत्म कर ठेली लेकर अपने घर लौट रहे थे। उसी वक्त शैतान चौक पानी की टंकी के पास चार युवकों ने घेर कर उन पर हमला कर दिया। पहले युवकों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और फिर चाकुओं से गोद दिया। लोग ही तमकीन को लेकर अस्पताल गए थे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीन दिन पहले मोहल्ले के युवकों से आइसक्रीम विक्रेता का हुआ था झगड़ाा: मृतक मुहम्मद तमकीन के भांजे मुहम्मद समीर ने बताया कि उनके मामा का तीन पहले मोहल्ले के कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। युवकों ने आइसक्रीम खरीदने के दौरान पैसों को लेकर विवाद खड़ा किया था।
उस दौरान हाथापाई भी हुई थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। उन्होंने आशंका जताई है कि उन्हीं युवकों ने उनके मामा की हत्या की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। आरोपितों की पहचान हो चुकी है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments