NOI :  पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आज माछीवाड़ा अनाज मंडी में फसल बेचने आए किसानों का हाल देखने पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि केंद्र सरकार किसानों से 2000 रुपए प्रति कविंटल गेहूं खरीद कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3500 रुपए क्विंटल बेच रही है। इसलिए किसानों को कम से कम 500 रुपए मुआवजा जरुर दिया जाए। सिद्धू ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई दौरान पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 प्रतिशत गेहूं कम हो गई है जिस कारण इस की जरूरत बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि पहले गेहूं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2200 रुपए क्विंटल बिकती थी जो अब 3500 रुपए क्विंटल पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आज प्राइवेट कार्पोरेट घराने भी समर्थन मूल्य की अपेक्षा 200 रुपए प्रति कविंटल महंगी खरीद कर आगे 1300 रुपए का लाभ कमा रहे हैं। सिद्धू ने किसानों के हित्त में आवाज उठाते कहा कि वह केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि किसानों के फसल में से ही कमाए गए मुनाफे में से कम से कम 500 रुपए प्रति कविंटल के हकदार तो हैं। सिद्धू ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार फसलों के समर्थन मूल्य में 5 रुपए मूल्य का विस्तार कर किसानों से डीजल, खाद और कीटनाशक दवाओं के रेट बढ़ा कर 50 रुपए वापस ले रही है जो कि किसानों के साथ सीधे तौर पर धक्का है।
सिद्धू ने कहा कि ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण इस बार गेहूं का झाड़ तो पहले ही बहुत कम हो गया है इसलिए सरकार किसानों के हित्तों के लिए जरूर सोचे। इस मौके नवतेज सिंह चीमा, अरुण सेखड़ी, नाजर सिंह मनशाहिया (सभी पूर्व विधायक), आढ़ती एसोसिएशन के राज्य प्रधान विजय कालड़ा, पावरकाम के डायरेक्टर करनवीर सिंह ढिल्लों, मार्केट कमेटी के चेयरमैन दर्शन कुंदरा, नगर कौंसिल प्रधान सुरिंदर कुंदरा, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान तेजिंदर सिंह कून्नर, हरजिंदर सिंह खेड़ा, आढ़ती मोहित कुंदरा, अरविंदरपाल सिंह बिकी, गुरनाम सिंह नागरा, चेयरमैन सुखवीर सिंह पप्पी, पी.ए राजेश बिट्टू, जसदेव सिंह बिट्टू भी मौजूद थे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement