NOI :  बिहार के जहानाबाद में एक सहायक शिक्षिका ने अपने ही स्कूल के हेडमास्टर को थप्पड़ जड़ दिया है। यही नहीं हेडमास्टर का यह भी आरोप है कि सहायक शिक्षिका ने उनकी शर्ट और गंजी भी फाड़ दी। खबर के मुताबिक प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय धानाडीहरी के प्रधानाध्यापक विकास कुमार को गुरुवार को सहायक शिक्षिका ने थप्पड़ जड़ दिया। विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को बीआरसी केंद्र रतनी में शिक्षक गोष्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें मैं विद्यालय का प्रभार कृष्ण मुरारी प्रसाद को देकर चला गया। सुबह आठ बजकर 20 मिनट तक सात शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे थे। उन सभी को मैं अनुपस्थित कर चला गया।
गुरुवार को विद्यालय पहुंचा तो देखा कि हम से पहले सहायक शिक्षिका रीना कुमारी विद्यालय पहुंची हुई हैं। प्रार्थना का सत्र चल रहा था, उसी समय सहायक शिक्षिका रीना कुमारी उपस्थिति को लेकर तू-तू मैं-मैं करने लगीं। इसी बीच शिक्षिका ने अचानक मुझ पर थप्पड़ चला दिया और मेरी शर्ट-गंजी फाड़ दी। मैं चोटिल हो गया। उक्त शिक्षिका पति-पत्नी इसी विद्यालय में कार्यरत हैं। शिक्षिका बारह वर्षों से विद्यालय में कार्यरत हैं। उसके पति नवनियुक्त शिक्षक हैं। इससे पहले भी प्रभारी प्रधानाध्यापक पर चप्पल से हमला कर चुकी है। बीआरपी मो जुनैद अंसारी सूचना पर विद्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने परसविगहा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि शिक्षक दम्पती दबंग परिवार से आते हैं। इस कारण उनके खिलाफ कोई मुंह नहीं खोलता। स्कूल के सभी टीचर डरे सहमे रहते हैं। पिछले मामले में शिकायत करने के वाबजूद विभागीय कार्रवाई नहीं होने के कारण शिक्षक दम्पती का मनोबल बढ़ा और दूसरी मुझपर हमला किया गया। विकास कुमार ने कहा कि ऐसी स्थिति में स्कूल आने में भी डर लगता है। इन वजहों से स्कूल में शिक्षन कार्य प्रभावित होता है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement