Hanuman Janmotsav 2022: गहलोत सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में करवाया सुंदरकांड का पाठ
जलदाय मंंत्री ने की पूजा-अर्चना
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने भी जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर और खोले के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने समर्थकों के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। सरकार में विभिन्न बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष व सदस्य भी सुंदरकांड के पाठ में शामिल हुए। उधर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार द्वारा मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ करवाए जाने को दिखावा बताते हुए कहा कि करौली में बहुसंख्यकों के साथ अन्याय किया गया। उन्हें गलत मुकदमों में फंसाया जा रहा है। अब प्रचार के लिए मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ करवाने की चाल को जनता समझती है। प्रदेश में करौली हिंसा पर इन दिनों सियासी दल एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments