राजगढ़ NOI :  जिला स्तरीय बैसाखी शिरगुल देवता मेले की दुसरी सांस्कृतिक संध्या में अर्शप्रीत कौर के साथ पहाड़ी गायकों में नाटी सिरमौर वालिये फेम रघुवीर ठाकुर, नरेंद्र नीटू व विनोद रांटा ने अपनी आवाज से दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया। आवाज पंजाब की विजेता अर्शप्रीत कौर ने अपनी मधुर आवाज में आओ हजूर तुमको सितारों में ले चले गीत के साथ आगाज करते हुए नान स्टाप पंजाबी व बालीबुड गीतों से 40 मिनट तक दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने कभी इस फूल ते कभी उस फूल ते यार मेरा तितलिया वरगा, कमली मेरे यार दी, सामी सामी, जुगनी, कुड़ियो मेरे दाता दे दरबार में, दिल मेरा सोना, मेरा लौंग गवाचा, काला काला शाह, मुंडिया कुड़िया दी अख लड़ गयी, कजरा मोहब्बत वाला, इश्क तेरा तड़फावे गीतों के साथ साथ माहे री मेरिये शिमले री सड़के चंबा कितनी दूर हिमाचली गीत से दर्शकों को लुभाया।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नाटी सिरमौर वालिये फेम रघुवीर ठाकुर की गायकी का जादू भी दर्शकों के सर चड़ कर बोला। उन्होंने कम समय के वावजूद दर्शको को खूब नचाया। उन्होंने मेरा ए सिरमौरो बड़ा प्यारा नाटी से शुरुआत करते हुए नाटी नाटी सिरमौर वालिये बेलुए बुरा आया जमाना, देश भाईया शोभला जैसी नाटियो से अपनी छाप छोड़ी। इससे पहले नरेंद्र नीटू मुंगडी जोगे न रोही कानो, इक हसीना थी, इक प्यार का नगमा है, विनोद रांटा ने पारो आया बंजारा ठोंडे पानी रा नाला मेरी प्यारी रुमतिये, धर्मपाल ठाकुर ने ताई दा जिअटू लागा रा, नारणा पूजा कोरनी विज्टो री, सोनू ने तेरी झलक शरफी व खामोशिया आदी गीतों की प्रस्तुतिया दी। जिला सिरमौर के प्रसिद कलाकार दिलीप सिरमौरी के अतिरिक्त शर्मा सिस्टर्स की पिया रे पिया रे थारे बिना लागे नही माहरा जिया प्रस्तुती भी शानदार रही।
मेले की दूसरी संध्या में प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के चैयरमैन बलदेव भंडारी बतौर मुख्यातिथी शामिल हुए और मेला कमेटी ने शाल व टोपी पहना उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दो वर्ष तक कोरोना महामारी के कारण मेले बंद रहे और जिंदगी थप चुकी थी, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के अथक प्रयासों से आज प्रदेश में मेले व् त्योहार फिर से आरंभ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का अंग है और इसी संस्कृति के कारण हम आज यहाँ इकठे हुए है। उन्होंने राजगढ़ सब्जी मंडी के लिए एक करोड़ की घोषणा के साथ साथ निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न सड़को के लिए लगभग 50 लाख की घोषणा भी की।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement