नई दिल्ली, NOI :  चांदनी चौक के गांधी मैदान में बन रही पार्किग की समय-सीमा एक बार फिर बढ़ गई है। अब इसके पहले चरण का काम 31 मई तक शुरू हो पाएगा। कोरोना संक्रमण और प्रदूषण के कारण बीते वर्ष लगी पाबंदियों के चलते पार्किग निर्माण बंद करने वाली कंपनी ने उत्तरी निगम को इसे 31 मई तक शुरू करने की बात कही है। पहले चरण में 500 वाहनों की पार्किग शुरू की जानी है। हालांकि 2388 वाहनों की पार्किग का निर्माण यहां हो रहा है।
दरअसल पांच मार्च 2019 से इस पार्किग के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। इसे 30 माह में पूरा किया जाना था। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते लगे लाकडाउन और प्रदूषण के चलते निर्माण गतिविधियों पर लगी रोक से यह कार्य लंबा खिच गया। 18 हजार 524 वर्गमीटर इलाके में शा¨पग कांप्लेक्स कम पार्किग का निर्माण किया जा रहा है। पट्टे पर इस पार्किग का निर्माण एक नामी निजी कंपनी कर रही है। वहीं, हजार करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है।
इसमें कुल आठ तल हैं, जिनमें तीन भूतल में पार्किग रहेगी। वहीं, पांच अन्य तलों पर शा¨पग कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। बता दें कि यहां पर पहले 600 वाहनों की पार्किग चला करती थी। चांदनी चौक में बढ़ती पार्किग की मांग को देखते हुए इसे विकसित करने का फैसला लिया गया था। चांदनी चौक आने वालों के लिए फिलहाल दंगल मैदान और परेड मैदान में पार्किग की व्यवस्था है। चूंकि लाल किले से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक चांदनी चौक का सुंदरीकरण हो गया है। ऐसे में वहां वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।

बार-बार बढ़ रही समय-सीमा

  • ’5 मार्च 2019 को शुरू हुआ था निर्माण कार्य
  • ’सितंबर 2021 में पूरा होना था काम
  • ’जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ाई गई समय-सीमा
  • ’फरवरी 2022 के लिए फिर बढ़ाई

’मार्च-अप्रैल के बाद इसकी समय-सीमा को अब 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। फिर भी पूरी क्षमता के साथ पार्किग शुरू नहीं होगी। पार्किग का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। लोगों को अपने वाहन दूर खड़ा कर यहां आना पड़ता है। अब व्यापार पटरी पर लौट रहा है, इसलिए ग्राहकों के लिए पार्किग की सुविधा जल्द शुरू की जानी चाहिए।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement