आगरा, NOI :  आगरा में थाना सैंया अंतर्गत आगरा ग्वालियर रेलवे ट्रैक पर सोमवार को युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक और युवती एक ही गांव के हैं। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव की शिनाख्त कराई और पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

दोनों में था प्रेम प्रसंग

प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या करने की घटना से स्वजन भी हैरान हैं। थाना सैयां अंतर्गत गांव नगला गडुआ निवासी युवती और युवक ने सैयां अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। रेलवे की सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटना सुबह की है। ग्रामीणों ने बताया दोनों में प्रेम प्रसंग था, किसी बात से आहत हो कर दोनों ने जान दे दी है। परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं आई है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement