नई दिल्ली, NOI :  जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले की जांच दिल्ली पुलिस ने तेजी से शुरू कर दी है। सोमवार को फारेंसिक टीम द्वारा सैंपल एकत्र किए गए। टीम द्वारा मस्जिद व उसके आस-पास के कई घरों और उसके छतों (जहां पर ईंट पत्थर फेंके गए थे) वहां पर जांच कर सैंपल एकत्र किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जहांगीरपुरी में जिस तरीके से हिंसा को अंजाम दिया गया है उससे लग रहा है कि यह पहले से तय थी। जिस तरह से करौली, खरगोन और जहांगीरपुरी में पत्थरबाजी किया गया उसका पैटर्न एक जैसा था। शोभायात्रा पर तीनों शहरों में छतों से ही पत्थर फेंके गए थे।

तीनों जगहों पर शोभायात्रा जब मुस्लिम बहुल इलाकों से गुजरीं तो उस पर योजनाबद्ध तरीके से पथराव किया गया। ऐसे में यह भी हो सकता है कि हिंसा में बाहरी लोगों पहले से बुलाया गया हो। कहासुनी के बाद उन्मादी भीड़ घरों से हथियार लेकर हमला करने के लिए निकली वह भी इस ओर इशारा कर रही है कि समुदाय विशेष द्वारा पहले योजना बनाई गई।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों से पता चला कि उन्हें कई दिन पहले ये यह पता चल गया था कि शोभायात्रा सी ब्लाक से गुजरेगी। क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह आठ लोग जहांगीरपुरी से हिरासत में लिए गए हैं और कुछ अन्य लोग हैं जिनको लगातार क्राइम ब्रांच की टीम कुशल चौक, सी ब्लाक और जहांगीरपुरी के अन्य इलाकों से उठा रही है।

सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के माध्यम से दिल्ली पुलिस के पास बड़ी संख्या में ऐसे वीडियो आए हैं जिनमें तमाम चेहरे हिंसा करते हुए नजर आ रहे थे। इन सभी वीडियो को क्राइम ब्रांच के साथ साझा किया गया है और उन्हें वीडियो में जो चेहरे नजर आए हैं उनके आधार पर क्राइम ब्रांच लगातार धड़ पकड़ कर रही है। क्राइम ब्रांच के पास घटना से संबंधित जो वीडियो आए हैं उस वीडियो से पुलिस को लग रहा है कि घटना के पीछे के एक बड़ी साजिश भी हो सकती है।

हालांकि पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फारेंसिक टीमें साक्ष्य एकत्र कर रही है, अभी फिलहाल साक्ष्यों को जुटाने, और हिंसा में शामिल आरोपितों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

- क्राइम ब्रांच के एक डीसीपी, पांच एसीपी और दस इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मी कर रहे पूरे मामले की जांच

- 100 से अधिक घटना से संबंधित वीडियो पुलिस को मिले

 हिंसा में शामिल पत्थरबाज महिलाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का पुलिस कर रही प्रयास

- वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे पुरे मामले की निगरानी

- पुलिस यह भी जांच कर रही की आरोपित किस-किस संगठन से हैं जुड़े

- गिरफ्तार आरोपितों में अधिकतर पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज

- हिंसा में शामिल बाहरी लोगों की भी की जा रही पहचान

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement