हैरत में डाल देगा स्वीमिंग पूल में उतरे विधायक तेजप्रताप का अंदाज, यूजर बोले- मान गए तेजू भइया
कुर्ता-पैजामा छोड़, स्वीमिंग कास्ट्यूम में तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव ने अपने यू-ट्यूब चैनल एलआर व्लाग से यह वीडियो जारी किया है। इसमें तेजप्रताप कुर्ता-पजामा छोड़कर स्वीमिंग कास्ट्यूम में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में लालू प्रसाद के बड़े लाल कहते हैं, नमस्कार मैं हूं तेजप्रताप यादव। हम स्वीमिंग भी बहुत अच्छा करते हैं..आइए दिखाते हैं...। इतना कहने के बाद तेजप्रताप पानी में छलांग लगा देते हैं। करीब पांच फीट ऊपर तक पानी से भरे स्वीमिंग पूल में तेजप्रताप काफी देर तक करतब करते दिखाई दे रहे हैं। छह मिनट 14 सेकेंड के वीडियों में तेजप्रताप कभी स्टाइल मारते नजर आ रहे हैं तो कभी भगवान कृष्ण का ध्यान लगाने लगते हैं। तेजप्रताप की अंडर वाटर भक्ति भी काफी पसंद की जा रही है।
यूजर खूब दे रहे प्रतिक्रिया
लालू-राबड़ी के बेटे तेजप्रताप के वीडियो पर यूजर काफी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एसएस सिंह ने लिखा, दिल आत्मा और मन से साफ इंसान...मेरे तेजू भइया। राजीव रंजन ने कहा, मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी। अनिरुद्ध तो नए अंदाज में तेजप्रताप का वीडियो देखकर काफी खुश हुए। लिखा कि तेज भैया, आपने तो मेरा दिल ही जीत लिया। आप एक सच्चे दिल के इंसान हो, जो भी करते हो कुछ बनावटी नहीं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments