कुरुक्षेत्र, NOI :  रोडवेज डिपाे कुरुक्षेत्र की ओर से उत्तराखंड सरकार को अप्रैल माह का पैसेंजर टैक्स नहीं जमा कराने के कारण हरिद्वार और हल्द्वानी रूट करीब 10 दिन से बंद पड़ा था। जिसको दैनिक जागरण ने 16 अप्रैल के अंक में पैसेंजर टैक्स नहीं कराया जमा, हरिद्वार व हल्द्वानी रूट की बसें बंद नाम शीर्षक के साथ प्रमुखता से समाचार को प्रकाशित किया था।

जिसके बाद डिपो प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए 18 अप्रैल को उत्तराखंड सरकार को पैसेंजर टैक्स जमा करवाकर दोनों रूटों को बहाल करने काम किया। अब आगामी कागजी कार्रवाई पूरी 20 अप्रैल से दोनों रूटों पर बसें दौड़नी शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर रिसीप्ट न आने से उत्तराखंड का कोटद्वार रूट अभी भी बंद पड़ा हुआ है। यहां पर जैसे ही यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो कोटद्वार रूट को भी शुरू कर दिया जाएगा।

यूनियन और यात्रियों ने जताया आभार

आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के जिला प्रधान नरेंद्र पांचाल, सचिव रणजीत करोड़ा और यात्रियों ने समस्या को प्रमुखता से उठाने और अब बसों के शुरू होने पर दैनिक जागरण का आभार जताया। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि समाचार प्रकाशित होने के बाद ही डिपो प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है। जिससे रोडवेज का नुकसान कम होगा और दोनों रूटों पर यात्रियों को कुरुक्षेत्र रोडवेज की बसों की सुविधा मिल सकेंगी।

हरिद्वार 15 और हल्द्वानी बस 32 स्टापेज के यात्रियों को देगी सेवाएं

ड्यूटी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि हरिद्वार और हल्द्वानी बसों का चार्ट तैयार कर दिया गया है। हरिद्वार रूट वाली बस अपने निर्धारित 15 और हल्द्वानी रूट वाली बस अपने निर्धारित 32 स्टापेज पर रूकेगी और यात्रियों को सेवा देगी। कुरुक्षेत्र से हरिद्वार के लिए यात्री को 220 रुपये और हल्द्वानी के लिए यात्री को 560 रुपये प्रति टिकट के चुकाने होंगे।

उत्तराखंड सरकार को पैसेंजर टैक्स जमा करवाया

परिवहन विभाग की ओर से बजट मिलने के बाद डिपो ने उत्तराखंड सरकार को पैसेंजर टैक्स जमा करवा दिया है। अब कागजी कार्रवाई पूरी कर एक या दो दिन में चारों को दोनों रूटों पर रवाना कर दिया जाएगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement