IPL 2022: पंजाब के सामने बदलाव के साथ उतरेगी दिल्ली की टीम, इन खिलाड़ियों पर होगी जीत दिलाने की जिम्मेदारी
दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी- दिल्ली की ये समस्या डेविड वार्नर के आने के बाद सुलझ चुकी है। ओपनिंग जोड़ी लगातार रन बना रही है। पिछले मैच में भी वार्नर ने 66 रनों की पारी खेली थी। पृथ्वी वा उस मैच में केवल 16 रन ही बना पाए थे। उम्मीद है कि इस मैच में वे टीम को एक अच्छी शुरुआत देंगे क्योंकि पंजाब के सामने जीत के लिए बड़े स्कोर की जरुरत होगी।
मध्यक्रम में दिल्ली- ये दिल्ली की समस्या बनती जा रही है। मध्यक्रम में टीम के पास रिषभ पंत, रोवमैन पावेल, और ललिल यादव जैसे बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में मिचेल मार्श के लौटने से टीम का उत्साह बढ़ा था लेकिन कोरोना के कारण उनके बाहर जाने से टीम को झटका लगा है। उऩकी जगह एक बार फिर सरफराज खान को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम एक मैच फिनिशर के रोल की तलाश में है।
गेंदबाजी में दिल्ली- कुलदीप यादव दिल्ली के लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई नहीं है। आनरिक नोकिया अगर फिट हैं तो उन्हें जगह मिलनी चाहिए। शार्दुल ठाकुर अपने रंग में नजर नहीं आ रहे जैसा वे सीएसके में गेंदबाजी किया करते थे।
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन-
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments