Weather Update: पहाड़ से मैदान तक रिकार्ड तोड़ गर्मी, दिल्ली सहित इन राज्यों में आज तेज अंधड़ के साथ बारिश दे सकती है राहत
अंधड़ के साथ हल्की बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत
एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली के मौसम पर बुधवार से दिखने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार दिन में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, लेकिन शाम के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। रात के समय 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। इसके चलते लोगों को लू की तपिश से राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में 13 तो हिमाचल में 25 वर्ष का रिकार्ड टूटा
उत्तराखंड में चटक धूप से मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना है। पारे के शीर्ष पर पहुंचने से जनजीवन प्रभावित है। मंगलवार अब तक इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। जबकि, अपै्रल में पारे ने पुराने रिकार्ड ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। बीते 13 वर्षो में यह अपै्रल सबसे गर्म बीत रहा है। ज्यादातर मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। वहीं, हिमाचल के ऊना में भी 19 अप्रैल को गर्मी का 25 साल का रिकार्ड टूटा। ऊना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा। ऊना में वर्ष 1997 में 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक आज से प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार और ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, मैदानों में अंधड़ की आशंका है।
कश्मीर में बारिश से गर्मी से मिली राहत, तप रहा जम्मू
मौसम विभाग का पुर्वानुमान सही साबित हुआ और मंगलवार को कश्मीर में कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। इससे सामान्य से ऊपर चल रहे तापमान में भी गिरावट आ गई है। वहीं, जम्मू में दिनभर तेज धूप से लोग बेहाल रहे। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान भी कश्मीर में अधिकांश इलाकों में हलकी से सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना जताई है।
पंजाब के कई जिलों में चली धूल भरी आंधी, आज बारिश के आसार
पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को धूल भरी आंधी चली। इससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं कई जिलों में लू की वजह से तापमान चढ़ा और लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी। इंडिया मेट्रोलाजिकल सेंटर चंडीगढ़ के अनुसार मंगलवार को मुक्तसर में दिन का तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तीसरा दिन रहा, जब मुक्तसर पंजाब में सबसे गर्म था। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी पंजाब के कई जिलों में तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चलेगी और बारिश की भी संभावना है। कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। हालांकि, 22 अप्रैल के बाद फिर से मौसम साफ हो जाएगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments