कानपुर, NOI :- अरसे बाद फिल्म की शूटिंग के लिए बालीवुड का बड़ा अभिनेता शहर आया और विवाद करने वालों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। बिना हेलमेट बुलेट चलाते वरुण धवन का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने जिस तेजी से वाहन नंबर के आधार पर चालान काटा, वो तो और हैरान करने वाला है। स्थानीय कलाकार और कारोबारी इस पूरे घटनाक्रम से आहत हैं। क्योंकि फिल्म की शूटिंग से शहर का नाम रुपहले पर्दे पर चमकता है। कारोबार उड़ान भरता है। नवोदित कलाकारों को मौके मिलते हैं। अब सब महसूस कर रहे कि ये चालान तो कानपुर की उम्मीदों का कटा। हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने वीडियो के जरिए पीड़ा साझा की तो उनके पक्ष में काफी लोग आ गए। बोले, सस्ती लोकप्रियता के लिए शहर के भविष्य से खिलवाड़ उचित नहीं है।

हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने वीडियो के जरिए पीड़ा साझा की तो उनके पक्ष में काफी लोग आ गए। बोले, सस्ती लोकप्रियता के लिए शहर के भविष्य से खिलवाड़ उचित नहीं है। फिल्म निर्माता साजिद नादियाडवाला लव स्टोरी बना रहे हैं। अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। वरुण के बाइक चलाते और मेथोडिस्ट स्कूल में पढ़ाते हुए दृश्य फिल्माए गए हैं। शूटिंग के दौरान 16 अप्रैल को वरुण कानपुर में यूपी 35-एजेड 1399 नंबर प्लेट लगी बुलेट चलाते नजर आए थे मगर, हेलमेट नहीं पहना था। इस पर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर माल रोड के पटकापुर और कैंट के हैरिसगंज इलाके में 1000-1000 रुपये के दो अलग-अलग चालान काटे हैं। चालान में फोटो भी वरुण का ही है। बाइक का नंबर उन्नाव के तेवरिया मझिगवां निवासी प्रमोद कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। वरुण की गाड़ी पर इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक संकल्प शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ ठीक नहीं, हम भर देंगे चालान : अन्नू

अन्नू ने कहा कि लखनऊ में नौ फिल्म, 17 सीरियल और 50 वेब सीरीज बन रही हैं। इनमें पांच हजार से ज्यादा छोटी-बड़ी भूमिका में युवाओं को रोजगार मिला है। इनमें कम से कम 50 तो चमक ही जाएंगे। ऐसे ही कानपुर में शूटिंग होगी तो युवाओं को मौका मिलेगा, अन्यथा कलाकार शहर की अच्छी छवि लेकर नहीं जाएंगे। पुलिस को जुर्माना राशि लेनी है तो चालान हमें दें, हम उसका भुगतान करेंगे।

100 लोगों की यूनिट से होता रोजाना पांच लाख का कारोबार

कानपुर होटल, गेस्ट हाउस, स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के महामंत्री राजकुमार भगतानी कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के लिए सिर्फ कलाकार नहीं, बल्कि 100 से 150 लोगों की यूनिट आती है। अलग-अलग होटलों में 20 से 50 कमरे बुक किए जाते हैं। ट्रैवल कंपनियां गाड़ियां और कैटरिंग कंपनी खाना उपलब्ध कराती हैं। कलाकार शहर की मशहूर चाट, लड्डू आदि का स्वाद लेते हैं तो नाम बढ़ता है। जिन जगहों पर वह घूमने जाते हैं, वहां पर्यटन बढ़ता है। एक यूनिट रोजाना पांच लाख रुपये का प्रत्यक्ष और परोक्ष कारोबार देकर जाती है।

स्वस्थ, सुरक्षित माहौल जरूरी है शूटिंग के लिए

फिल्म रेड, बीहड़ का बागी सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके आरसी पाठक कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के लिए स्वस्थ और सुरक्षित माहौल होना जरूरी है। विवाद से शहर की छवि प्रभावित होती है।

- उत्तर प्रदेश में फिल्मों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है। इस पर काम करेंगे और शूटिंग के लिए बेहतर माहौल दिलाएंगे। वरुण शूटिंग के लिए बाइक चला रहे होंगे, ऐसे में गाड़ी का चालान गलत है। इस पर यातायात पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे।

- राजू श्रीवास्तव, चेयरमैन, उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद।

ट्वीट कर बोले-क्या बवाल करते हो...

मंगलवार को वरुण धवन ने भी ट्विटर पर बुलेट चलाते फोटो शेयर किया और लिखा कि क्या बवाल करते हो, हमारी फोटो लीक कर दी। लव यू कानपुर। चलो हम भी डाल देते हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement