चालान पर लोग नाराज, वरुण धवन बोले-क्या 'बवाल' करते हो...हमारी फोटो लीक कर दी, लव यू कानपुर
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ ठीक नहीं, हम भर देंगे चालान : अन्नू
अन्नू ने कहा कि लखनऊ में नौ फिल्म, 17 सीरियल और 50 वेब सीरीज बन रही हैं। इनमें पांच हजार से ज्यादा छोटी-बड़ी भूमिका में युवाओं को रोजगार मिला है। इनमें कम से कम 50 तो चमक ही जाएंगे। ऐसे ही कानपुर में शूटिंग होगी तो युवाओं को मौका मिलेगा, अन्यथा कलाकार शहर की अच्छी छवि लेकर नहीं जाएंगे। पुलिस को जुर्माना राशि लेनी है तो चालान हमें दें, हम उसका भुगतान करेंगे।
100 लोगों की यूनिट से होता रोजाना पांच लाख का कारोबार
कानपुर होटल, गेस्ट हाउस, स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के महामंत्री राजकुमार भगतानी कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के लिए सिर्फ कलाकार नहीं, बल्कि 100 से 150 लोगों की यूनिट आती है। अलग-अलग होटलों में 20 से 50 कमरे बुक किए जाते हैं। ट्रैवल कंपनियां गाड़ियां और कैटरिंग कंपनी खाना उपलब्ध कराती हैं। कलाकार शहर की मशहूर चाट, लड्डू आदि का स्वाद लेते हैं तो नाम बढ़ता है। जिन जगहों पर वह घूमने जाते हैं, वहां पर्यटन बढ़ता है। एक यूनिट रोजाना पांच लाख रुपये का प्रत्यक्ष और परोक्ष कारोबार देकर जाती है।
स्वस्थ, सुरक्षित माहौल जरूरी है शूटिंग के लिए
फिल्म रेड, बीहड़ का बागी सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके आरसी पाठक कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के लिए स्वस्थ और सुरक्षित माहौल होना जरूरी है। विवाद से शहर की छवि प्रभावित होती है।
- उत्तर प्रदेश में फिल्मों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है। इस पर काम करेंगे और शूटिंग के लिए बेहतर माहौल दिलाएंगे। वरुण शूटिंग के लिए बाइक चला रहे होंगे, ऐसे में गाड़ी का चालान गलत है। इस पर यातायात पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे।
- राजू श्रीवास्तव, चेयरमैन, उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद।
ट्वीट कर बोले-क्या बवाल करते हो...
मंगलवार को वरुण धवन ने भी ट्विटर पर बुलेट चलाते फोटो शेयर किया और लिखा कि क्या बवाल करते हो, हमारी फोटो लीक कर दी। लव यू कानपुर। चलो हम भी डाल देते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments