कानपुर, NOI :- कोतवाली से मेडिकल कराने उर्सला अस्पताल पहुंचा एक बंदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सुरक्षा में लगाए गए सिपाही और होमगार्ड को निलंबित किया गया है। आरोपित इससे पूर्व जनवरी 2022 में फरार हुआ था। पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार किया था।

मूलरूप से बांदा निवासी फरहत अली अलीगंज कोतवाली रोड पर रहता था। उसके खिलाफ वर्ष 1993 में पत्नी ने दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुई था। जिसके बाद जनवरी 2022 में वह न्यायालय में हाजिर हुआ था। न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए तो वह फरार हो गया था। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। 

इस बीच मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने उसे फिर से पकड़ा। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश करना था। जिसके लिए पुलिस ने उसे कोरोना जांच और मेडिकल के लिए उर्सला अस्पताल भेजा था। जहां से वह सिपाही आसिफ खाना और होमगार्ड रामसजीवन को चकमा देकर दोबारा फरार हो गया। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि फरहत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। सिपाही और होमगार्ड को निलंबित किया गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement