नई दिल्ली, NOI :- दिल्ली और पंजाब के बीच आइपीएल 2022 का 32वां मैच खेला गया था जिसमें रिषभ पंत की टीम को 9 विकेट से जीत मिली थी। पंजाब के विरुद्ध दिल्ली के गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इस टीम को 115 रन पर समेट दिया था। दिल्ली को जीत के लिए 116 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। इस मैच में एक बार फिर से दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर का बल्ला खूब चला और उन्होंने 30 गेंदों पर 1 छक्का व 13 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए और अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। वार्नर ने अपनी इस नाबाद पारी के दम पर पंजाब किंग्स के खिलाफ आइपीएल में 1000 रन पूरे किए और इस टीम के खिलाफ रन के इस आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

पंजाब किंग्स के खिलाफ डेविड वार्नर ने पूरे किए 1000 रन

डेविड वार्नर से पहले आइपीएल में किसी अन्य बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1000 रन नहीं बनाए थे। अब डेविड वार्नर ने नाबाद 60 रन की पारी खेलते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कि और इस टीम के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। पंजाब किंग्स के खिलाफ डेविड वार्नर ने अब तक इस लीग में कुल 1005 रन बनाए हैं। 

वैसे आइपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं जिन्होंने केकेआर के खिलाफ अब तक 1018 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन बनाकर डेविड वार्नर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। यही नहीं केकेआर के खिलाफ 976 रन बनाकर वार्नर एक टीम के खिलाफ आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। 

आइपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

1018 - रोहित शर्मा vs KKR

1005 - डेविड वार्नर vs PBKS

976 - डेविड वार्नर vs KKR

949 - विराट कोहली vs CSK

941 - शिखर धवन vs CSK

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement