भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गिरफ्तार गुजराती मछुआरों के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा पाक
अल्ताफहुसेन गंचीभाई (Altafhussen Ganchibhai) और वसीम (Waseem) पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और 120बी (आपराधिक साजिश), 121 ए (अपराध करने की साजिश) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के 66सी के तहत आरोप लगाए गए हैं। यह केस पिछले साल 10 जनवरी को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले के काउंटर इंटेलिजेंस सेल पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।
बाद में 23 दिसंबर 2021 को एनआईए (National Investigation Agency, NIA) की ओर से भी पाकिस्तानी एजेंटों द्वारा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश से संबंधित आरोपों के तहत फिर से केस दर्ज किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का इस्तेमाल करके नागरिकों को अपने एजेंटों के रूप में शामिल किया गया और भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों से रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां हासिल करने की कोशिशें की गई।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments